बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां जोरों पर हैं। जनता के बीच जाने से पहले राजनीतिक दल अपने-अपने संगठन को मजबूती देने में जुटे हुए हैं। कहीं नए दोस्त बनाने की कवायद जारी है, तो कहीं पुराने दोस्तों से फासले कम करने की कोशिश हो रही है। इस बीच मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के एनडीए में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। बिहार सरकार में लघु जल संसाधन मंत्री और हम (स) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने साफ कहा है कि फिलहाल किसी दल के हमारे गठबंधन में शामिल होने की कोई सूचना नहीं है।

मुकेश सहनी के महागठबंधन की बैठक से बाहर रहने के बाद एक बार फिर से उनके एनडीए में शामिल होने की चर्चा राजनीतिक गलियारे में होने लगी है। दरअसल, हाल ही में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के पटना स्थित आवास पर महागठबंधन की बैठक हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस, वामदल और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के शीर्ष नेता शामिल होने वाले थे। बैठक में सभी दल के नेता तो पहुंचे लेकिन विकासशील इंसान पार्टी के बड़े नेता नहीं पहुंचे।
वीआईपी के एनडीए में शामिल होने की संभावनाओं पर लगाया विराम
मुकेश सहनी के महागठबंधन की बैठक से बाहर रहने के बाद एक बार फिर से उनके एनडीए में शामिल होने की चर्चा राजनीतिक गलियारे में होने लगी है। हालांकि, महागठबंधन की अहम बैठक में मुकेश सहनी के शामिल नहीं होने पर संतोष सुमन ने कहा कि यह महागठबंधन कभी कोई महागठबंधन रहा ही नहीं है। यहां कुछ भी निश्चित नहीं होता है। लोग आते-जाते रहते हैं। वहीं, दूसरे दलों के एनडीए में शामिल होने की संभावना पर उन्होंने कहा कि एनडीए में कोई दल अगर आना चाहता है, तो हम उसका स्वागत करेंगे। फिलहाल किसी दल के हमारे गठबंधन में शामिल होने की कोई सूचना नहीं है।
मुकेश सहनी को दे चुके हैं एनडीए में आने का न्योता
इससे पहले हाल ही में सेक्युलर पार्टी के अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने बड़ा बयान दिया था। संतोष सुमन ने मुकेश सहनी को एनडीए में आने का खुला ऑफर देते हुए कहा, अगर मुकेश सहनी एनडीए में आना चाहते हैं, तो उनका खुले दिल से स्वागत होना चाहिए। सुमन ने न सिर्फ यह दावा किया कि एनडीए ही उनके समाज का भला कर सकता है, बल्कि यह भी जोड़ा कि निषाद समुदाय अब एनडीए की विकासोन्मुखी विचारधारा के साथ खड़ा है और सहनी को भी उसी धारा में बहना चाहिए।