बिहार की राजनीति में आज का दिन अहम होने वाला है। नई सरकार के गठन के लिए राजधानी पटना में आज बैठकों का दौर देखने को मिलेगा। आज एनडीए विधायक दल की बैठक होने वाली है। इसमें नीतीश कुमार को नेता चुनने का काम होगा। इसके अलावा बीजेपी, जेडीयू, लोजपा-रामविलास और हम पार्टी ने भी अपने-अपने नव-निर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई है। इन बैठकों में संभावित मंत्रियों की लिस्ट तैयार की जा सकती है।

बैठक में अमित शाह भी रहेंगे मौजूद
बुधवार को पहले उन्हें जदयू विधायक दल का नेता चुना जाएगा। फिर भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद आज ही एनडीए विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुना जाएगा। नीतीश को नेता चुने जाने के लिए बुलाई गई राजग विधायक दल की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे।
एनडीए विधायक दल की बैठक दोपहर 3:30 बजे
एनडीए विधायक दल की संयुक्त बैठक आज शाम 3:30 बजे विधानसभा स्थित सेंट्रल हॉल में होगी, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सभी घटक दलों के नेताओं का संक्षिप्त संबोधन होगा। इस बैठक के बाद, एनडीए के सभी पांच घटक दलों के विधायक दल के नेता, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राजभवन जाएंगे और राज्यपाल के समक्ष नई सरकार के गठन का दावा पेश करेंगे। यह प्रक्रिया मुख्यमंत्री द्वारा सोमवार को राज्यपाल को सौंपे गए उस पत्र के बाद हो रही है, जिसमें उन्होंने 19 नवंबर को वर्तमान विधानसभा को भंग करने का आग्रह किया था, जबकि 17वीं बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त होना है।
केशव प्रसाद मौर्य को मिली बड़ी जिम्मेदारी
इधर, पटना में आज बीजेपी विधायक दल की भी बैठक होनी है। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को भाजपा विधायक दल के नेता के चयन के लिए होने वाली विधायक दल की बैठक का केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया गया है और वह पटना पहुंच चुके हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के अनुसार, केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को इस प्रक्रिया के लिए सह-पर्यवेक्षक बनाया गया है।

