Bihar News: सहरसा में जमीन विवाद में चली गोलियां, घटना में दो लोग हुए घायल

Amita kaushal
2 Min Read

सहरसा: सहरसा जिले में जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब दो पक्षों के बीच चली गोलीबारी में एक महिला और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना सहरसा सदर थाना क्षेत्र में घटी है। जहां पुरानी जमीनी रंजिश ने हिंसा का रूप ले लिया। बतााया जा रहा है की दोनों पक्षो में जमीनी विवाद वर्षों से चल रहा था। गोलीबारी में एक महिला और एक पुरुष घायल हो गय। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बावत जख़्मी के परिजनों ने बताया कि जमीनी विवाद वर्षों से चल रहा था।

सहरसा एसपी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इलाके में फिलहाल तनाव का माहौल बना हुआ है, लेकिन पुलिस गश्त तेज कर स्थिति को नियंत्रण में रखने की कोशिश कर रही है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामलें की छानबीन में जुटी है। खुद सदर एसडीपीओ मामले की तफ्तीश शुरू दी है। इस पूरे मामले पर एसडीपीओ ने कहा कि घटना जमीनी विवाद को लेकर हुआ है, विवादित जमीन को लेकर दोनों पक्षों में लंबे समय से तनाव चल रहा था। घायलों को आनन-फानन में सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है और दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Share This Article