
मोतिहारी: जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले में लंबे समय से गुप्त रूप से संचालित हो रही अवैध गन फैक्ट्री का पर्दाफाश कर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान सैकड़ों अर्धनिर्मित हथियार भी बरामद किए गए हैं।
मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस मामले में एक वीडियो संदेश जारी कर विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी, जिसके आधार पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान मौके से बड़ी संख्या में हथियारों के निर्माण में उपयोग होने वाले उपकरण, अर्धनिर्मित देशी कट्टे, और कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए चारों अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है और उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। एसपी ने बताया कि यह फैक्ट्री जिले में अवैध हथियारों की आपूर्ति का बड़ा स्रोत बन चुकी थी और इसकी पहुंच अन्य जिलों तक भी हो सकती है।
स्वर्ण प्रभात ने कहा कि जिले में किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें।
भारी मात्रा में हथियार, कारतूस, अर्ध निर्मित हथियार बरामद
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया है कि एक संगठित अपराध के विरुद्ध कारवाई की गई है। जिसमें गन फैक्ट्री में उपकरण, भारी मात्रा में हथियार, कारतूस, कार्बाइन और अर्ध निर्मित हथियार बरामद किया गया है। अभिताभ कुमार शर्मा सहित अब तक चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
Bihar News/ Bihar Police / gun factory /Motihari