NEET और पुलिस बहाली परीक्षा में पेपर लीक कराने वाला संजीव मुखिया अपार्टमेंट से गिरफ्तार, तीन लाख का इनामी था फरार मास्टरमाइंड, पढ़े पूरी खबर
संवाददात, पटना: पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है जिसने शिक्षा व्यवस्था को झकझोर कर रख दिया है। बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (EoU) ने परीक्षा माफिया के नेटवर्क पर बड़ा वार करते हुए नीट, सिपाही भर्ती और शिक्षक चयन परीक्षा के कुख्यात मास्टरमाइंड संजीव मुखिया को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है।
दानापुर स्थित एक अपार्टमेंट में छिपा बैठा यह फरार अपराधी लंबे समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था। लेकिन आर्थिक अपराध शाखा और दानापुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ने उसके खेल का पटाक्षेप कर दिया।
तीन लाख के इनामी की होशियारी हुई फेल
संजीव मुखिया पर बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा हाल ही में ₹3 लाख का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तारी के बाद उसे पूछताछ के लिए लिया गया, और प्रारंभिक जानकारी में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आने की संभावना जताई जा रही है।
कौन है संजीव मुखिया?
नालंदा जिले के नगरनौसा का निवासी संजीव मुखिया लंबे समय से शिक्षा तंत्र को खोखला करने में जुटा था। NEET 2024 परीक्षा के पेपर लीक मामले में जब जांच एजेंसियों ने शिकंजा कसा तो संजीव का नाम मास्टरमाइंड के तौर पर सामने आया।
गौरतलब है कि उसका बेटा डॉ. शिव भी इसी मामले में पहले ही गिरफ्तार हो चुका है, जो फिलहाल जमानत पर रिहा है। वहीं संजीव नेपाल में छिपे होने की खबरों के बीच पुलिस को लगातार चकमा देता रहा।
बिहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता
आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान ने संजीव मुखिया की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि यह गिरफ्तारी परीक्षा माफिया के खिलाफ चल रही मुहिम का निर्णायक मोड़ है। अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य चेहरों की तलाश और तेज कर दी गई है।
क्या होगा अगला कदम?
संजीव मुखिया से पूछताछ के बाद कई नाम सामने आ सकते हैं। सूत्रों की मानें तो यह गिरफ्तारी पूरे देशभर में फैले परीक्षा लीक नेटवर्क की जड़ें हिला सकती है। अब देखना होगा कि EOU अगली कार्रवाई में और किन चेहरों को बेनकाब करती है।