बिहार चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में सीएम फेस लेकर सियासी घमासान जारी है। इस बीच आरएलएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि एनडीए में मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश कुमार ही हैं। कुशवाहा का कहना है कि नीतीश कु्मार के नेतृत्व में ही चुनाव हो रहा है और चुनाव के बाद वही सीएम बनेंगे।

एनडीए अच्छी मेजॉरिटी के साथ सरकार बनाएगा-कुशवाहा
आने वाले बिहार विधानसभा चुनावों से पहले भरोसा जताते हुए, उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए बिहार में अच्छी मेजॉरिटी की ओर बढ़ रहा है और आसानी से सरकार बनाएगा। कुशवाहा ने एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा, जैसे महाभारत में पता था कि कौन जीतेगा, वैसे ही बिहार चुनाव में भी है। एनडीए अच्छी मेजॉरिटी के साथ सरकार बनाएगा।
नीतीश कुमार हमारे सीएम चेहरा-कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए में मुख्यमंत्री फेस पर भी बात की। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी हमारे सीएम चेहरा हैं। बिहार में चुनाव बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है। हम चुनाव जीतेंगे और उनके नेतृत्व में सरकार शपथ लेगी। कुशवाहा ने ये बात तब कही है, जब अमित शाह के सीएम फेस को लेकर दिए बयान पर बवाल मचा है।
शाह ने कहा था-सीएम चुनाव के बाद विधायक दल के नेता तय करेंगे
दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह से हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर बिहार चुनाव में एनडीए जीतता है तो क्या आप नीतीश कुमार बनाएंगे? तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि मैं भला कौन होता हूं किसी को मुख्यमंत्री बनाने वाला। इतनी सारी पार्टियों का गठबंधन है। बिहार चुनाव के बाद जब सभी दल एकजुट होंगे विधायक दल के नेता बैठेंगे तो अपना नेता तय कर लेंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहा है नीतीश कुमार पर न सिर्फ भाजपा बल्कि बिहार की जनता को भी पूरा भरोसा है।

