Bihar: नीतीश कुमार सर्वसम्मति से एनडीए विधायक दल के नेता चुने गए, कल 10वीं बार लेंगे सीएम पद की शपथ

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार में नई सरकार गठन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। जेडीयू विधायक दल और बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद बुधवार को एनडीए विधायक दल का नेता भी चुन लिया गया है। नीतीश कुमार को बुधवार को सर्वसम्मति से एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया। अब नीतीश कुमार एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन गुरुवार को होगा।

सम्राट चौधरी ने रखा नीतीश के नाम का प्रस्ताव

भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता चुने गए सम्राट चौधरी ने बुधवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा। एनडीए के तमाम नेताओं ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई।

नीतीश कुमार के नेतृत्व का समर्थन

इससे पहले जदयू विधायक दल की बैठक से हुई, जहां पार्टी विधायकों ने सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को अपना नेता चुना। इसके बाद बीजेपी की बैठक में सम्राट चौधरी को बीजेपी विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया। अलग-अलग बैठकों के बाद एनडीए के सभी विधायक दोपहर करीब 3 बजे सेंट्रल हॉल पहुंचे, जहां एनडीए विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में सभी विधायकों ने नीतीश कुमार के नेतृत्व का समर्थन किया और उन्हें एनडीए का नेता घोषित किया गया।

Share This Article