Bihar: नीतीश कुमार का आज कैमूर दौरा, बिहार चुनाव से पहले जिले को देंगे 980 करोड़ की सौगात

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कैमूर और रोहतास के दौरे पर रहेंगे। नीतीश कुमार आज कैमूर के मुख्यालय भभुआ पहुंचेंगे। कार्यक्रम के तहत वे सबसे पहले चैनपुर जाएंगे, जहां प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज की भूमि का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद भभुआ स्थित जगजीवन स्टेडियम में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस दौरान वे जिले को 178 योजनाओं की सौगात देंगे।

ऐसा होगा सीएम नीतीश का कार्यकर्म

सीएम नीतीश कुमार का दिन सुबह पटना आवास से हवाई अड्डा प्रस्थान के साथ शुरू होगा। चैनपुर प्रखंड अंतर्गत बड़ी तकिया मौजा मदुरना पंचायत स्थित हेलिपैड पर उतरने के बाद वे सीधे मेडिकल कॉलेज की प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद उनका काफिला सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज, भभुआ पहुंचेगा, जहां योजनाओं के स्टॉल लगाए गए हैं। यहीं पर मुख्यमंत्री जीविका दीदियों, पेंशनधारियों और अन्य लाभार्थी से संवाद करेंगे और फिर करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

सीएम की झोली में ये सौगातें

मुख्यमंत्री के इस दौरे का सबसे बड़ा आकर्षण 528 करोड़ की लागत से बनने वाली जमानिया से ककरैत गंगाजल उद्भव सिंचाई योजना है। इस योजना के जरिए उत्तर प्रदेश में गंगा के पानी को कैमूर के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में लाया जाएगा। योजना पूरी होने के बाद हजारों एकड़ खेतों की सिंचाई गंगा जल से संभव हो सकेगी। इसे रामगढ़ के लिए बेहद महत्वाकांक्षी योजना माना जा रहा है। इसके अलावा 154 करोड़ की सोन-कोहिरा लिंक सिंचाई योजना, 56 करोड़ की अकबरपुर-अधौरा सड़क परियोजना, 37 करोड़ की लागत से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, 14 करोड़ की लागत से अधौरा में डिग्री कॉलेज और 11 करोड़ की मोहनिया-डड़वां बायपास जैसी परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया जाएगा।

सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन सतर्क

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम स्थल पर सीएम सुरक्षा गार्ड भी तैनात हो गए हैं और सुरक्षा का पूरा कमान संभाल लिया है। मंगलवार को जिलाधिकारी सुनील कुमार, पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला, उप विकास आयुक्त, डीआरडीए डायरेक्टर, अनुमंडल पदाधिकारी और जिला सूचना जन संपर्क पदाधिकारी सहित कई अफसर स्थल पर मौजूद रहे। 

भभुआ के बाद सासाराम जाएंगे सीएम

भभुआ के बाद मुख्यमंत्री का काफिला हेलीकॉप्टर के जरिए रोहतास जिले में सासाराम पहुंचेगा। यहां वह करूप स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के हेलीपैड पर उतरेंगे और बेदा नहर स्थित कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे। यहां भी कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन होगा। इसके बाद जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में जीविका दीदियों, पेंशनधारियों और लाभुकों से बातचीत होगी। दौरे का आखिरी पड़ाव सासाराम नगर स्थित आउटडोर स्टेडियम, फजलगंज होगा, जहां मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।

Share This Article