बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र 2025 में चौथे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया। नीतीश कुमार ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कहा कि बिहार की जनता ने हालिया विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और एनडीए को भारी बहुमत से विजय दिलाई। इसके लिए जनता का आभार। उन्होंने कहा कि यह विजय सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि बिहार में विकास, शांति और भाईचारे की जीत है।

राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के पक्ष में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में अपनी सरकार के दो दशक लंबे विकास अभियान का विस्तृत लेखा-जोखा पेश किया। उन्होंने कहा कि 24 नवंबर 2005 से लगातार बिहार के विकास के लिए कार्य कर रहा हूं और आगे भी हमारा एकमात्र उद्देश्य बिहार को अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाना है।
शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कार्यों का उल्लेख
सीएम ने कहा कि सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से 2 लाख 58 हजार सरकारी शिक्षकों की बहाली की गई है। स्वास्थ्य क्षेत्र की बात करते हुए उन्होंने कहा कि पहले अस्पतालों में जहाँ प्रतिदिन 1 या 2 मरीज आते थे, अब स्थिति बदल चुकी है। राज्य में 27 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं जिन्हें जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पीएमसीएच को 5,400 बेड का और आईजीआईएमएस में 3,000 बेड का अस्पताल बनाया जा रहा है।
कृषि रोड मैप बनाकर काम किया जा रहा-नीतीश
आधारभूत संरचना पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि बिहार में कहीं से भी पटना पहुंचने का 6 घंटे का लक्ष्य था, जो अब घटकर 5 घंटे में पूरा हो गया है। नीतीश कुमार ने बताया कि वर्ष 2008 में कृषि रोड मैप बनाकर काम किया जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप, राज्य में मछली का उत्पादन ढाई गुना से अधिक हो गया है और बिहार अब मछली उत्पादन में आत्मनिर्भर हो गया है।
40 लाख लोगों को रोजगार देने का दावा
ऊर्जा क्षेत्र में उन्होंने कहा कि सभी घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली मुफ्त दी जा रही है और लोगों के घरों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। रोजगार के मोर्चे पर सीएम ने दावा किया कि 40 लाख लोगों को रोजगार दिया जा चुका है और अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार दिया जाएगा।
नीतीश कुमार ने बताया- एनडीए सरकार का लक्ष्य
नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि विकास केवल सड़कों, पुलों और भवनों से नहीं होता, बल्कि शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे बुनियादी क्षेत्रों में सुधार से ही राज्य आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार का लक्ष्य एक समृद्ध, शिक्षित और स्वस्थ बिहार का निर्माण करना है। इसी सोच के साथ हर क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सरकार ने युवाओं, किसानों, महिलाओं और कमजोर वर्गों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य समाज के हर तबके को मुख्यधारा से जोड़ना और उन्हें बेहतर जीवन देने में मदद करना है।

