Bihar: नीतीश-सम्राट और विजय के नाम पर लगी मुहर, शपथ ग्रहण से पहले देखें संभावित मंत्रियों की लिस्ट

Neelam
By Neelam
3 Min Read

नीतीश कुमार की ताजपोशी का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। कल यानी 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण समारोह होना है और वे 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। नीतीश कुमार के साथ उनके मंत्री भी शपथ ले सकते हैं। इस बार नीतीश कुमार कैबिनेट में कौन-कौन से चेहरे देखने को मिलेंगे, इसको लेकर अटकलों का दौर जारी है।

जदयू विधायक दल के नेता के तौर पर नीतीश कुमार को चुना गया, जबकि बीजेपी ने विधायक दल के नेता के लिए सम्राट चौधरी और उपनेता के लिए विजय कुमार सिन्हा का नाम तय कर दिया। इसके साथ ही तय हो गई कि बिहार के सीएम फिर से नीतीश कुमार ही होंगे, वहीं बीजेपी ने भी कोई बदलाव नहीं करते हुए सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाने का फैसला किया है।

कौन-कौन मंत्री बन रहा?

सीएम और डिप्टी सीएम के फैसले के बाद अब सवाल ये है कि बिहार की नई सरकार की मंत्रिमंडल की सूरत कैसे होगी। शपथ ग्रहण समारोह से पहले बिहार सरकार में होने वाले मंत्रियों की संभावित लिस्ट भी सामने आ गई है। आइए जानते हैं कौन-कौन मंत्री बन रहा है।

बीजेपीः-सम्राट चौधरी, रामकृपाल यादव, नितिन नवीन, मंगल पांडे, विजय सिन्हा, दिलीप जायसवाल, विजय मंडल, नीतीश मिश्रा, रेणु देवी, संजीव चौरसिया और श्रेयसी सिंह मंत्री बन सकते हैं.
जेडीयूः- विजय चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, लेशी सिंह, मदन सहनी, जयंत राज और सुनील कुमार फिर से मंत्री बन सकते हैं.
एनजेपीः- राजू तिवारी, संजय पासवान और डेहरी विधायक राजीव रंजन सिंह का नाम चर्चा में.
हमः- जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन फिर से बन सकते हैं मंत्री
आरएलएमः- उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा का नाम सबसे आगे

कैसी होगी नीतीश के नए मंत्रिमंडल की सूरत?

जानकारी के मुताबिक, नीतीश सरकार में इस बार 35 से 36 मंत्री बन सकते हैं। 6 विधायकों पर एक मंत्री पद का फार्मूला लागू हो सकता है. इस लिहाज से जेडीयू की ओर से 14 मंत्री बनेंगे, जिनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे। वहीं बीजेपी कोटे से भी 16  विधायक मंत्री बन सकते हैं, जिनमें दो डिप्टी सीएम भी शामिल होंगे. बीजेपी कोटे से ही विधानसभा स्पीकर हो सकता है। लोजपा-रामविलास से तीन मंत्री बन सकते हैं। वहीं जीतन राम मांझी की हम और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम को एक-एक मंत्री पद मिलेगा।

Share This Article