Bihar: बिहार के सारण में कुख्यात का एनकाउंटर, पुलिस ने शिकारी राय के पैर में मारी गोली

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार के गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी सम्राट चौधरी के पास आने के बाद से बिहार पुलिस के एक्शन का स्टाइल बदल गया है। अपराधियों के खिलाफ अब बिहार पुलिस ने सख्त रवैया अपना लिया है। इसी कड़ी में बिहार के छपरा से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सुबह-सुबह हुए एनकांटर में एक कुख्यात बदमाश घायल हो गया।

छपरा के बिशनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे पुलिस और कुख्यात अपराधी शिकारी राय के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में हत्या और लूट के आरोपी बदमाश शिकारी राय के पैर में गोली लगी है। जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना के बिशनपुर के पास पुलिस अपराधी को खोजने गई थी जहां उसने फायरिंग की और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने शिकारी राय को गोली मार दी।

अज्ञात अपराधियों की तलाशी के दौरान पकड़ा गया शिकारी राय

बताया जाता है कि रविवार की शाम को एक शख्स की अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने दौड़ा कर नजदीक से सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद सारण पुलिस एक्शन में आकर हत्या की तहकीकात में जुट गई थी। उसके बाद सीसीटीवी फुटेज एक आधार पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बिशनपुर इलाके में सारण पुलिस और गठित एसआईटी की टीम ने  छापेमारी करने पहुंची थी। जहां से शिकारी राय को पकड़ लिया, लेकिन हथियार रिकवर करवाने के दौरान उसने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की है। हालांकि इस गोलीबारी में एक एएसआई घायल हो गए हैं। उन्हें तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

आजाद सिंह हत्या मामले में वांटेड

छपरा पुलिस ने शिकारी राय को कब्जे में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया है और आगे की पूछताछ जारी है। सारण पुलिस के अनुसार, शिकारी राय कोई साधारण अपराधी नहीं है। वह छपरा और आसपास के इलाकों में हत्या, लूट और अपहरण जैसे संगीन मामलों का मास्टरमाइंड रहा है। रविवार को पुलिस लाइन के पास हुए आजाद सिंह हत्याकांड में भी उसकी सीधी संलिप्तता सामने आयी थी। सारण जिले में लगातार बढ़ती आपराधिक गतिविधियों के बाद पुलिस उसकी तलाश में थी।

कई सालों से सक्रिय है शिकारी राय

शिकारी राय का असली नाम नंदकिशोर राय है जो गरखा के अख्तियारपुर का रहने वाला है और पिता का नाम रविंद्र राय है। शिकारी राय कई वर्षों से इलाके में सक्रिय रूप से आपराधिक गिरोह का हिस्सा रहा है। कई बड़े आपराधिक मामलों में उसकी भूमिका की जांच पहले से ही चल रही थी। छपरा और आसपास की इलाकों में कई अपराधी घटनाओं को अंजाम देने वाले शिकारी राय के पास से पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दो अत्याधुनिक पिस्तौल और तीन मैगजीन बरामद किए हैं।

Share This Article