Bihar: 13वें दिन बेतिया में राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा, दोपहर वाद पहुंचेंगे सीवान

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा का आज 13वां दिन है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ये यात्रा बेतिया में शुरू हो चुकी है। आज के यात्रा की शुरुआत लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बेतिया के हरि वाटिका चौक पर अवस्थित गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

चनपटिया विधानसभा क्षेत्र के कुड़िया कोठी में रात्रि विश्राम करने के बाद सुबह राहुल गांधी का काफिला सीधे हरी वाटिका चौक पर पहुंचा। आज सुबह आठ बजे के आसपास माल्यार्पण के बाद यात्रा की शुरुआत हुई। जिले में करीब 22 किलोमीटर की यात्रा का लक्ष्य रखा गया है। ये यात्रा बेतिया से शुरू होकर शहर होते हुए ये नौतन विधानसभा पहुंचेगी।

चुनावी रंग में रंगा बेतिया

यात्रा को लेकर बेतिया का माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंगा हुआ है।यात्रा को लेकर महागठबंधन के सभी घटक दलों के कार्यकर्ता झंडा बैनर लेकर हरी वाटिका चौक पर पहुंचे। शहर की सड़कों, बिजली पोल, फ्लाईओवर और दीवारों पर पोस्टर-बैनर लगाए गए हैं। जगह-जगह तोरण द्वार बनाए गए हैं। हरि वाटिका और एनएच के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाकर शहर को सजाया-संवारा गया है।

सीवान दौरे को लेकर ट्रैफिक रूट डायवर्जन लागू

आज बेतिया से हुई यात्रा दोपहर बाद सीवान पहुंचेगी। राहुल गांधी के सीवान दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में विशेष बदलाव किए हैं। समाहरणालय सीवान के जनसंपर्क शाखा की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार, आम जनता को असुविधा से बचाने के लिए ट्रैफिक रूट डायवर्जन लागू किया गया है।

इन सड़कों पर परिचालन होगा प्रतिबंधित

दोपहर 3 बजे के बाद गोपालगंज मोड़ से हरदिया मोड़ तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सारण बाईपास से सीवान टाउन में प्रवेश करने वाले वाहनों को हरदिया चौक से सराय थाना, सैफायर इन होटल, सिसवन डाला, स्टेशन मोड़, आंदर ढाला और कंधवारा होते हुए दरोगा राय कॉलेज मोड़, मैरवा रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। वहीं, मैरवा रोड से आने वाली गाड़ियां कंधवारा, रेणुआ, आंदर ढाला, स्टेशन मोड़, सिसवन डाला, सैफायर इन होटल और सराय थाना होते हुए हरदिया से बाईपास की ओर भेजी जाएंगी। नगर थाना की ओर से किसी भी वाहन को जेपी रोड में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसी तरह, हकाम से आने वाले वाहनों का भी जेपी रोड में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

Share This Article