पूरे देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बिहार की राजधानी पटना के एम्स में एक महिला डॉक्टर और नर्स समेत छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मंगलवार को छह नए कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही तीन दिन में आठ नए कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।

एक डाक्टर व दो नर्स चपेट में
सिविल सर्जन डा. अविनाश कुमार सिंह ने एम्स पटना के एक डाक्टर व दो नर्सों एवं लाल पैथोलाजी में आरपीएस मोड़ निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि की है। वहीं, एनएमसीएच में माइक्रोबायोलाजी के विभागाध्यक्ष प्रो. डा. संजय कुमार ने भागवत नगर टीवी टावर के समीप रहने वाले 46 वर्षीय व्यक्ति व फतुहा के मिरजूपुर निवासी 32 वर्षीय युवक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है।
इसके पूर्व एम्स पटना के एक डाक्टर व आइसीआर परिसर निवासी एक युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई थी।
26 मई को आया था बिहार मे पहला मामला
इस लहर में बिहार में कोविड-19 का पहला मामला 26 मई को सामने आया था। 26 मई को पटना में 31 वर्षीय युवक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद, उसी दिन एक और मरीज में हल्के लक्षणों के साथ संक्रमण पाया गया, दोनों का यात्रा इतिहास नहीं था, जिससे स्थानीय प्रसार की संभावना जताई जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग सतर्क
बिहार में कोरोना के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से मास्क पहनने, सैनिटाइज़र का उपयोग करने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की है। अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि नए वेरिएंट के कारण घबराने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सतर्क रहना जरूरी है। उन्होंने सभी जिलों को आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति और परीक्षण सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।