Bihar: पटना एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, 174 यात्रियों की अटकी जान, जानें पूरा मामला

Neelam
By Neelam
2 Min Read

की राजधानी पटना में स्थित जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे बड़ा विमान हादसा टल गया है। पायलट की सूझबूझ के कारण विमान में बैठे हुए 173 यात्रियों की जान बच गई है। दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद अचानक रनवे पर टच कर फिर से उसने उड़ान भरी। इसके बाद में प्लेन ने 3-4 चक्कर लगाने के बाद सेफली लैंडिंग की, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान करीब 174 यात्रियों की सांसें कुछ देर तक अटकी रहीं। 

पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार की देर रात दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2482 पटना एयरपोर्ट पर लैंड करने के दौरान रनवे पर एरिया से आगे बढ़ गई, जिसके बाद एकाएक पायलट को एहसास हुआ कि विमान रनवे पार कर जाएगा। पायलट ने मौके को भागते हुए उसने तुरंत फ्लाइट को टेक ऑफ कर लिया।

पायलट की सूझ बूझ से बची 174 लोगों की जान

बताया गया है कि इंडिगो की यह विमान दिल्ली से चलकर 9:00 पटना पहुंचना था। विमान ने रनवे पर उतरने के दौरान रनवे को टच किया लेकिन लैंडिंग के लिए तय टच पॉइंट से थोड़ा आगे निकल गया। पायलट को लगा कि बची हुई रन वे की लंबाई मे वो विमान को रोक नहीं सकेगा। ऐसे में पायलट ने सूझ बूझ दिखाते हुए रनवे को टच करने के तुरंत बाद विमान को ऊपर उठा लिया। फिर हवा में दो-तीन चक्कर लगाने के बाद रात 9 बजे वापस की सुरक्षित लैंडिंग करा ली। 

क्यों हुई ऐसी घटना?

पटना एयरपोर्ट का रनवे अपेक्षाकृत छोटा है। इसलिए विमान की गति रनवे पर नियंत्रित नहीं रह पाती। रनवे लंबा करने के लिए आसपास की सरकारी जमीन को लेने की कवायद पिछले कुछ दिनों से चल भी रही है। 

Share This Article