पटना में शनिवार को भारी बारिश के बीच भी बीपीएससी टीआरई 4 अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। टीआरई 4 भर्ती विज्ञापन जारी न होने से नाराज अभ्यर्थी पटना में सड़क पर उतरे। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। हाथों में बैनर पोस्टर लेकर ये लोग मार्च करते हुए सीएम आवास पर जाना चाहते थे, लेकिन आगे बढ़ने की अनुमति नहीं थी। पुलिस ने पटना कॉलेज के गेट पर ही रोक दिया।

1 लाख 20 हजार सीटों पर बहाली की मांग
अभ्यर्थी टीआरई 4 के तहत 1 लाख 20 हजार सीटों पर बहाली की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि राज्य में शिक्षकों की भारी कमी है, इसलिए सभी रिक्त पदों पर भर्ती निकाली जानी चाहिए। हालांकि शिक्षा विभाग ने फिलहाल केवल 26 हजार पदों के लिए ही नोटिफिकेशन जारी किया है, जिससे छात्रों में नाराजगी है।
सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप
आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि नीतीश सरकार ठगने का काम की है। एक लाख 20 हजार पदों पर बहाली निकालने का वादा सरकार की थी, लेकिन सिर्फ 26 हजार पदों पर बहाली होगी। यह वादा खिलाफी है। आंदलनकारी अभ्यर्थी मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखना चाहते हैं।
चुनाव में सबक सिखाने की चेतावनी
अभ्यर्थियों ने ये भी कहा कि दो तीन दिनों में चुनाव की तारीखों का एलान हो जाएगा। आचार सहिता लगने से पहले हम लोग चाहते हैं कि एक लाख 20 हजार पदों पर भर्ती निकाली जाए नहीं तो बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश सरकार को सबक सिखा देंगे। वोट का बहिष्कार भी किया जाएगा। बहाली के नाम पर सरकार बेवाकूफ बनाने का काम करती है।
अपनी मांगो पर पहले भी कर चके हैं आंदोलन
बता दें कि 1 लाख 20 हजार पदों पर विज्ञापन की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का यह पहला आंदोलन नहीं है। इससे पहले, 9 सितंबर को भी हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों ने पटना में बड़ा प्रदर्शन किया था। उस दौरान, प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों की पुलिस से झड़प भी हुई थी। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज के साथ-साथ वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया था।

