Bihar: पटना के आईजीआईएमएस में महिला डॉक्टर सहित 4 लोग कोरोना संक्रिमत, कुल 21 लोग हुए पॉजिटिव

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार में कोराना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। पटना के दो बड़े अस्पताल में कोविड केस सामने आने के बाद अब चार और नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें से आईजीआईएमएस की महिला डॉक्टर भी शामिल हैं। इस तरह से कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है।संक्रमित पाए गए इन सभी में सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षण दिखे। डॉक्टरों ने इन्हें कोरोना जांच की सलाह दी। जांच करवाने पर सभी कोविड पॉजिटिव पाए गए।

सिविल सर्जन डॉ अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि एक मरीज कंकड़बाग, एक अगमकुआं, एक आरपीएस मोड़ के अलावा बाकी मरीज शहर के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार (30 मई) को एनएमसीएच में कोविड के कुल 26 संदिग्ध लोगों के सैंपलों की जांच हुई। इनमें तीन मरीज संक्रमित मिले। इस तरह पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21 हो गई है। इसमें 5 एम्स, तीन एनएमसीएच, एक आईजीआईएमएस 12 निजी लैब के हैं।

पटना के भी सरकारी अस्पतालों में किया गया मॉक ड्रिल

कोरोना के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पटना के भी सरकारी अस्पतालों में एक साथ 31 मई को मॉक ड्रिल चलाया। बताया जा रहा है कि सरकारी के साथ-साथ 92 निजी अस्पतालों में कोरोना जांच की शुरू हो गई है। वहीं भी सभी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट को दुरुस्त किया जा रहा है। पीएमसीएच आठ हजार किलोलीटर का ऑक्सीजन प्लांट लगने जा रहा है। फिलहाल अभी 1800 बेड के लिए दो हजार किलोलीटर का ऑक्सीजन प्लांट लगा हुआ है। 

Share This Article