Bihar: पीके की कैंडिडेट लिस्टः 51 में से इतनी सीटों पर उतारे मुस्लिम उम्मीदवार

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी ने 51 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने उम्मीदवारों के चयन में जाति का पूरा ख्याल रखा है। जनसुराज पार्टी ने 7 अनुसूचित जाति, 17 अति पिछड़ों, 11 पिछड़े, 8 अल्पसंख्यक और 8 सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को टिकट दिया गया है। प्रशांत ने 51 उम्मीदवारों की लिस्ट में 6 मुस्लिम प्रत्याशियों को भी मौका दिया है। बता दें कि पीके ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में मुस्लिम मतदाओं का जिक्र किया था

पहली लिस्ट में 16 फीसदी मुसलमान

बिहार की राजनीति में जाति आधारित सामाजिक समीकरण सबसे अहम भूमिका निभाते रहे हैं। यहां विकास या मुद्दों के साथ-साथ जातीय पहचान और सामाजिक प्रतिनिधित्व वोट का असली आधार बनते दिखे हैं। पीके ने भी इसका पूरा ख्याल रखा है। पीके की लिस्ट में जिन 51 टिकटों का ऐलान किया गया है, उनमें से 16 फीसदी मुसलमान हैं। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने पहली लिस्ट में छह मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है।

इन मुस्लिम चेहरों पर दांव

जन सुराज पार्टी ने बेनीपट्टी से मोहम्मद परवेज आलम, अमौर से अफरोज आलम, कोचाधामन सीट से अबू अफ्फान फारूकी, बैसी से मोहम्मद शहनवाज आलम, महिशी से शमीम अख्तर और दरभंगा रूरल से शोएब खान को प्रत्याशी बनाया गया है।

40 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का किया था ऐलान

बता दें कि इससे पहले जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने प्रदेश की 243 सीटों में से 40 सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशी उतारने का वादा किया था।

दो चरणों में होगा बिहार चुनाव

चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित कर दी है। इस बार भी इलेक्शन दो चरणों में होगा। पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। वहीं 14 नवंबर को मतगणना होगी।

Share This Article