HomeBIHARसावधान! शेयर ट्रेडिंग और निवेश योजनाओं के नाम पर बढ़ रही ठगी,...

सावधान! शेयर ट्रेडिंग और निवेश योजनाओं के नाम पर बढ़ रही ठगी, बिहार पुलिस ने किया अलर्ट

साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार पुलिस ने आम जनता को सतर्क रहने की अपील की है। खासकर उन कॉल्स और मैसेजेस से सावधान रहने को कहा गया है, जो शेयर ट्रेडिंग या निवेश योजनाओं के नाम पर ठगी करने का प्रयास करते हैं।

बिहार पुलिस द्वारा जारी जागरूकता पोस्टर में साफ कहा गया है, “सोचिए, समझिए, फिर निवेश कीजिए।” पुलिस का कहना है कि फर्जी कॉल्स और मैसेज के जरिए लोग झूठे मुनाफे का लालच देकर आम लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं।

पुलिस ने चेताया है कि अगर किसी को इस तरह की कोई कॉल या मैसेज मिले, तो वह तुरंत 1930 पर कॉल कर या www.cybercrime.gov.in पर जाकर शिकायत दर्ज करें।

बिहार पुलिस की इस पहल का मकसद साइबर ठगी के मामलों को रोकना और लोगों को जागरूक करना है ताकि कोई भी आम नागरिक ऐसे फ्रॉड का शिकार न हो।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular

error: Content is protected !!