पटना: बिहार पुलिस द्वारा जारी सूचना के अनुसार, दिनांक 07 मई 2025 (मंगलवार) को संध्या 7:00 बजे से 7:10 बजे तक राज्य के पटना, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, कटिहार एवं बेगूसराय जिलों में ब्लैकआउट मॉकड्रिल का आयोजन किया जाएगा।
इस अभ्यास का उद्देश्य युद्ध जैसी आपात स्थिति में नागरिकों एवं प्रशासन की त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय क्षमता का परीक्षण करना है। मॉकड्रिल के दौरान निम्नलिखित गतिविधियाँ की जाएँगी:
हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का संचालन किया जाएगा।
हमले की स्थिति में नागरिकों और छात्रों को अलर्ट किया जाएगा।
हवाई हमले के दौरान ब्लैकआउट यानी लाइट बंद करने का अभ्यास किया जाएगा।
दुश्मन के विमानों से बचाव के लिए संयंत्रों को ढकने और छुपाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
हमले के संभावित स्थानों को खाली करने का रिहर्सल किया जाएगा।
नागरिकों से अपील: कृपया निर्धारित समय में अपने घरों, दुकानों एवं वाहनों की लाइट बंद करें तथा वाहन चालकों से अनुरोध है कि वाहन रोककर हेडलाइट्स ऑफ करें।
यह एक पूर्व नियोजित अभ्यास मात्र है। कृपया किसी प्रकार की घबराहट न फैलाएं और प्रशासन को पूरा सहयोग दें।