Bihar: तेजस्वी के 18 विधायक जेडीयू के संपर्क में! नए दावे से बिहार में सियासी हलचल

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार की सियासी गलियारों में जनता दल यूनाइटेड के दावों से हलचल मच गई है। चर्चा है कि लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल के 18 विधायक खेला कर सकते हैं। जेडीयू का दावा है कि राजद के कई विधायक उनके संपर्क में हैं और वे आरजेडी छोड़कर जदयू में शामिल होना चाहते हैं।

खरमास बाद राजद में बड़ा ‘खेल’ होने वाला है?

विधानसभा चुनाव में एनडीए ने तेजस्वी यादव को कड़ी चोट दी है। इस बीच पटना में बड़ी सुगबुगाहट है कि आरजेडी के 18 विधायक जेडीयू के संपर्क में हैं और जल्द पाला बदल सकते हैं। जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने दावा किया है कि कहा कि खरमास बाद राजद में बड़ा ‘खेल’ होने वाला है।

आरजेडी विधायकों में बेचैनी है- नीरज कुमार

नीरज कुमार ने कहा भी कि एनडीए की नजरें बिहार से राज्यसभा की पांचों सीटें जीतने पर है। जनता ने एनडीए को प्रचंड जनादेश दिया। हमारे लिए लहर और तेजस्वी के लिए कहर। राजद पार्टी के विधायक बहुत बैचेन हैं। कई विधायक हमारे संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव में नेतृत्व क्षमता नहीं है। इसलिए वहां विधायकों में बेचैनी है और उनके बीच भगदड़ मचनी तय है।

राजद के विधायक निराश और हताश- मनीष यादव

वहीं, जेडीयू प्रवक्ता मनीष यादव ने दावा किया कि राजद में भगदड़ तय है। उन्होंने कहा, ‘पार्टी नेतृत्वविहीन हो चुकी है और तेजस्वी यादव में नेतृत्व क्षमता की कमी है। चुनाव हारने के बाद तेजस्वी बिहार से दूर हैं और राजद के विधायक निराश और हताश हैं। यही कारण है कि कई विधायक जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में हैं।’

बीजेपी ने जेडीयू के दावों पर जताई सहमति

बीजेपी भी इस मुद्दे पर जेडीयू से पूरी सहमति दिखा रही है। बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने भी राजद नेतृत्व पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व से प्रभावित होकर राजद के कई विधायक एनडीए में आना चाहते हैं। उनके आने पर सबका स्वागत करेंगे। 

Share This Article