समस्तीपुर में भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता रूपक साहनी की हत्या से बिहार की राजनीति गरमा गई है। बीजेपी नेता रूपक सहनी की हत्या को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। इस सनसनीखेज हत्याकांड को लेकर जहां विपक्ष सरकार पर कानून-व्यवस्था के सवाल उठा रहा है, वहीं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पुलिस की कार्रवाई को त्वरित और प्रभावी बताया है।

आरजेडी का सरकार पर हमला
रूपक सहनी की हत्या को लेकर गुरुवार को आरजेडी ने सरकार पर हमला बोला है। आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था चौपट है। बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि सत्ताधारी पार्टी के नेता भी सुरक्षित नहीं हैं। आम जनता भगवान-भरोसे है। यह सरकार जब बीजेपी नेता को ही सुरक्षा नहीं दे पा रही तो आम जनता को कहां से देगी?
सम्राट चौधरी का जवाब
विपक्ष के हमले के पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने साफ कहा कि सरकार अपराध को लेकर पूरी तरह गंभीर है। उन्होंने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और यह मामला आपसी विवाद का लग रहा है। सम्राट चौधरी ने कहा, “जहां भी कोई घटना होती है, पुलिस तुरंत कार्रवाई करती है। दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाता है। लापरवाही के लिए खानपुर थाना प्रभारी रंजीत कुमार चौधरी को भी तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है।”
आरजेडी के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार
उधर बीजेपी ने आरजेडी के आरोपों पर पलटवार किया। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने समस्तीपुर में बीजेपी नेता रूपक सहनी की हुई हत्या पर कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष इस मामले पर राजनीति ना करे। पुलिस के एक्शन में कहीं कोई कमी नहीं है।

