बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद एक तरफ एनडीए और महागठबंधन अभी तक सीट शेयरिंग पर उलझे हुए हैं। वहीं प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज आज अपनी लिस्ट जारी कर सकती है। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर आज दोपहर 2 बजे के बाद अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करेंगे। जिसमें कई बड़े चेहरों के नाम शामिल होंगे।

100 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान संभव
सूत्रों के अनुसार, जन सुराज अपनी पहली लिस्ट में 100 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है। हालांकि, इस लिस्ट में प्रशांत किशोर का नाम शामिल होगा या नहीं, इस पर अभी संशय है। पीके ने पहले संकेत दिया था कि यदि वह चुनाव लड़ेंगे, तो अपनी जन्मभूमि या कर्मभूमि से लड़ेंगे। उन्होंने एक बार तेजस्वी यादव को चुनौती देने के लिए राघोपुर सीट से लड़ने का भी ऐलान किया था। हालांकि, सियासी जानकारों का मानना है कि पीके अपनी जन्मभूमि करगहर (ब्राह्मण बहुल सीट) से चुनाव लड़ सकते हैं, जहां दूसरे चरण में (11 नवंबर को) मतदान होना है।
कई बड़े चेहरों पर पीके लगाएंगे दांव
वहीं जन सुराज की पहली लिस्ट में कई सामाजिक कार्यकर्ता, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी, पूर्व शिक्षक और स्थानीय स्तर पर प्रभाव रखने वाले चेहरे शामिल हो सकते हैं। पूर्व विधान पार्षद रामबली चंद्रवंशी कुर्था से उम्मीदवार हो सकते हैं। वहीं जाने माने गणितज्ञ केसी सिन्हा को कुम्हरार से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। पटना उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता वाई वी गिरी को मांझी विधानसभा सीट से पार्टी अपना उम्मीदवार बनाएगी। इसके अलावा ढाका विधानसभा सीट से शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एल बी प्रसाद को जन सुराज अपना उम्मीदवार बना रही है, जबकि मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट से डॉक्टर दास के उम्मीदवार बनने की पूरी संभावना है।