Bihar: राबड़ी देवी खाली कर रहीं 10 सर्कुलर रोड वाला सरकारी आवास, रात के अंधेरे में शिफ्ट हो रहा सामान

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार की राजनीतिक गलियों में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी का सरकारी आवास खाली किया जा रहा है। रात के अंधेरे में राबड़ी देवी के आवास से सामान खाली करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रात के अंधेरे में समान शिफ्ट किया जा रहा है। फिलहाल, छोटी गाड़ियों से पौधा और अन्य गार्डन समान निकालने की तस्वीर समाने आई है।

10 सर्कुलर रोड लालू परिवार के आवास के रूप में जाना जाता है। पिछले महीने ही राबड़ी देवी को 39 होर्डिंग रोड पर नया आवास आवंटित किया गया था। उन्हें यह आवास विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष होने के नाते दिया गया है। इसके बावजूद, राबड़ी देवी अभी भी 10 सर्कुलर रोड में ही रह रही थीं। नोटिस मिलने के बाद आवास को खाली नहीं करने की जिद ठाने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बड़ा बयान दिया था, वहां से उनका सामान रात के अंधेरे में बाहर निकल रहा है।

कहां होगा लालू परिवार का नया ठिकाना?

जानकारी के मुताबिक, देर रात आवास परिसर के भीतर कुछ पिकअप वैन जाती हुई नजर आईं। बताया जा रहा है कि इन वाहनों के जरिए पेड़-पौधों को बाहर ले जाया गया। चर्चा है कि इन पौधों को गोला रोड स्थित गौशाला में शिफ्ट किया जा रहा है और वहां से बाद में किसी दूसरी जगह भेजा जाएगा।

लालू और तेजस्वी दोनों पटना से बाहर

जब राबड़ी देवी का आवास खाली किया जा रहा है उस समय लालू यादव और तेजस्वी यादव दोनों फिलहाल पटना से बाहर हैं। लालू प्रसाद यादव बड़ी बेटी मीसा भारती के पास दिल्ली में रहकर आंखों का इलाज करा रहे हैं। उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव विदेश घूम रहे हैं। 

25 नवंबर को जारी हुआ था नोटिस

राबड़ी देवी को आवास को खाली करने निर्देश पहले ही दे दिया गया था। 25 नवंबर को भवन निर्माण विभाग ने निर्देश दिया था। एक महीने के अंदर मकान खाली करने का नोटिस 25 नवंबर को जारी हुआ था। 25 दिसंबर को एक महीना पूरा हो गया।

लालू परिवार की पहचान 10 सर्कुलर रोड का आवास

लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की पहचान के रूप में पटना के 10 सर्कुलर रोड को लोग जानते हैं। पूरे बिहार से आने वाले लालू समर्थक सीधे इसी आवास पहुंचते हैं। विपक्ष के नेता के रूप में तेजस्वी यादव को दूसर आवास आवंटित है। बड़े बेटे तेज प्रताप जब तक विधायक थे, उनहें सरकारी आवास अलग आवंटित था। इसके बावजूद परिवार के जुटान के लिए और सामूहिक आयोजनों के लिए अरसे से 10 सर्कुलर रोड ही लालू-राबड़ी आवास के रूप में पहचाना जाता रहा है।

Share This Article