Bihar: छठ पर टिप्पणी को लेकर बुरे फंसे राहुल गांधी, मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर

Neelam
By Neelam
4 Min Read

मुजफ्फरपुर जिले के सकरा विधानसभा क्षेत्र के मझौलिया हाट मैदान में आयोजित महागठबंधन की जनसभा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा छठ महापर्व को लेकर दिए गए बयान पर सियासी बवाल बढ़ता जा रहा है। इस बीच ये मामला कोर्ट कर पहुंच गया है। मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में लोकसभा में विपक्ष के नेता सांसद राहुल गांधी पर परिवाद दायर किया है। मामले में 11 नवंबर को कोर्ट में सुनवाई होगी। 

हिंदू धर्म और छठ महापर्व का अपमान

मुजफ्फरपुर के अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने इस मामले को लेकर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) के न्यायालय में आपराधिक परिवाद दायर किया है। अधिवक्ता ओझा ने बताया कि राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री वोट के लिए छठ पर्व पर नौटंकी करते हैं, जरूरत पड़ी तो नाच भी सकते हैं और चुनाव के बाद भाग भी सकते है। इस बयान से न केवल प्रधानमंत्री का अपमान हुआ है, बल्कि हिंदू धर्म और छठ महापर्व जैसी आस्था से जुड़े पर्व का भी अपमान हुआ है।

राजनीतिक लाभ के लिए दिया गया बयान

अधिवक्ता ने कहा कि यह बयान पूरी तरह से धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला और केवल राजनीतिक लाभ के लिए दिया गया है। इसी आधार पर उन्होंने कोर्ट में परिवाद दाखिल किया है। अधिवक्ता सुधीर ओझा ने यह भी कहा कि राहुल गांधी अक्सर ऐसे बयान देते हैं जो हिंदू धर्म का अपमान करते हैं, जिससे समाज में आक्रोश फैलता है।

बीजेपी ने चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकात

इधर, भाजपा की बिहार इकाई ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई है। बीजेपी इसे आदर्श आचार संहिता और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 का उल्लंघन बता रही है। बिहार बीजेपी ने आयोग से अनुरोध किया कि वह राहुल गांधी को कारण बताओ नोटिस जारी करे और बिना शर्त सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगने का निर्देश दे। इतना ही नहीं बीजेपी ने लोकतांत्रिक और चुनावी मर्यादा की पवित्रता बनाए रखने के लिए उन्हें एक निश्चित अवधि के लिए चुनाव प्रचार करने से रोकने की भी मांग की है।

क्या कहा था राहुल गांधी ने?

बिहार विधानसभा चुनाव में मुजफ़्फरपुर से अपनी पहली चुनावी रैली की शुरुआत करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। राहुल गांधी ने कहा, उन्हें सिर्फ आपका वोट चाहिए। अगर आप कहोगे नरेंद्र मोदी जी आप ड्रामा करो तो वो कर देंगे। लोकसभा में नेता विपक्ष ने दिल्ली में यमुना किनारे छठ पूजा का जिक्र करते हुए कहा था कि एक तरफ यमुना नदी में गंदा पानी था। बगल में साफ पानी का तालाब बनाया गया था ताकि प्रधानमंत्री उसमें नहाकर ‘ड्रामा’ कर सकें, जबकि उन्हें छठ पूजा से कोई लेनादेना नहीं हैं। उनसे कहो हम आपको वोट देंगे और आप स्टेज पर आकर डांस करो तो वो डांस कर देंगे।

Share This Article