लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज से बिहार के सासाराम से अपनी मतदाता अधिकार यात्रा की शुरुआत करेंगे। मतदाता अधिकार यात्रा से सासाराम में प्रशासनिक तैयारियों की पोल खुल गई है। राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए एसपी जैन कॉलेज परिसर में हेलीपैड बनाया गया, जिला प्रशासन ने हेलीपैड का निर्माण बाइक की रोशनी में करवाया, जिससे सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारी पर सवाल उठे।

दरअसल, राहुल का प्रोग्राम पहले रेलवे मैदान सासाराम में फिक्स किया गया था। जिसे जिला प्रशासन ने बदलकर सुअरा हवाई अड्डा कर दिया। फिर पहले से मिली हेलीपैड परमिशन को कैंसिल कर दिया गया। फिर आनन-फानन में एसपी जैन कॉलेज के ग्राउंड में हेलीपैड बनाने की कावयद शुरू की गई। जो बाइक की रोशनी में तैयार किया जाने लगा। लोकल नेताओं ने इसे राहुल की सुरक्षा से खिलवाड़ बताया।
कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड को आखिरी समय में बदला गया
राहुल गांधी आज बिहार आ रहे हैं। सासाराम से ‘ वोट अधिकार यात्रा ‘ शुरू करेंगे। कार्यक्रम के लिए जगह और हेलीपैड को आखिरी समय में बदल दिया गया। इसलिए जिला प्रशासन को जल्दी में बुलेट मोटरसाइकिल की रोशनी में हेलीपैड बनाना शुरू किया। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के प्रोग्राम के लिए जिला प्रशासन से मंजूरी के लिए पार्टी पदाधिकारियों से खूब खींचतान भी हुई। रोहतास जिला प्रशासन ने राहुल गांधी के विशेष हेलीकॉप्टर के लिए पहले से चयनित बिहार पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड को बदलकर एसपी जैन कॉलेज में ट्रांसफर कर दिया। वहीं, रेलवे मैदान सासाराम से सभास्थल को चेंजकर सुअरा हवाई अड्डा कर दिया गया।
मतदाता अधिकार यात्रा का मकसद
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण में कथित अनियमितताओं को उजागर करने के लिए मतदाता अधिकार यात्रा शुरू कर रहे हैं। विपक्ष का दावा है कि चुनाव आयोग वोटर लिस्ट में धांधली कर मौजूदा सरकार को लाभ पहुंचा रही है। यात्रा से महागठबंधन कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा पैदा होने और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मजबूती मिलने की उम्मीद है।

