Bihar: राहुल गांधी को लाइव टीवी पर गोली मारने की दी धमकी, पटना में भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बीजेपी प्रवक्ता द्वारा लाइव डिबेट के दौरान राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में बिहार में सियासी उबाल देखा जा रहा है। बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस ने इस मामले को गंभीर मानते हुए पटना के शास्त्री नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

बिहार प्रदेश यूथ कांग्रेस ने पटना के शास्त्री नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बिहार प्रदेश यूथ कांग्रेस के लीगल सेल अध्यक्ष नंद कुमार सागर ने कहा है कि केरल के एक न्यूज़ चैनल पर लाइव डिबेट के दौरान भाजपा के आधिकारिक प्रवक्ता पिंटू महादेव ने कथित तौर पर राहुल गांधी की छाती में गोली मारने की धमकी दी थी। आवेदन में इस धमकी को एक गंभीर आपराधिक धमकी और हत्या के लिए उकसाना बताया गया है।

विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करने की मांग

युवा कांग्रेस के लीगल सेल के अध्यक्ष नंद कुमार सागर के अनुसार 27 सितंबर 2025 को केरल के एक निजी न्यूज चैनल पर लद्दाख हिंसा को लेकर बहस चल रही थी। इसी दौरान भाजपा के आधिकारिक प्रवक्ता पिंटू महादेव ने लाइव टीवी पर कहा कि राहुल गांधी को छाती में गोली मार दी जाएगी। इस बयान को सीधा जानलेवा धमकी मानते हुए युवा कांग्रेस ने पुलिस से आपराधिक साजिश और उकसावे की धाराओं में केस दर्ज करने की मांग की है।

तत्काल कार्रवाई की मांग

नंद कुमार सागर ने अपने आवेदन में लिखा है कि यह सिर्फ बयानबाजी नहीं, बल्कि देश के प्रमुख विपक्षी नेता की हत्या के लिए सार्वजनिक मंच से उकसावा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई नहीं होती, तो यह संदेश जाएगा कि सत्तारूढ़ दल के शीर्ष नेतृत्व की मौन सहमति ऐसे बयानों के पीछे है।

केसी वेणुगोपाल ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी

दरअसल, 27 सितंबर 2025 को केरल के एक न्यूज चैनल पर लाइव बहस के दौरान भाजपा के आधिकारिक प्रवक्ता पिंटू महादेव ने राहुल गांधी को लेकर विवादित टिप्पणी की। बहस के बीच उन्होंने कथित तौर पर राहुल गांधी को “सीने में गोली मारने” की धमकी दे दी। यह बयान तेजी से हर तरफ फैल गया और विपक्षी दलों ने इसे हत्या की खुली धमकी बताते हुए भाजपा को घेरा। इस मामले में 28 सितंबर को कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में किसी नेता को इस तरह धमकी देना बेहद गंभीर अपराध है।

Share This Article