Bihar: राहुल-तेजस्वी की गाड़ी ने पुलिसकर्मी को मारी टक्कर, ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के दौरान हादसा

Neelam
By Neelam
2 Min Read

कांग्रेस की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ मंगलवार को नवादा जिले में पहुंची। यहां राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की मौजूदगी में भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए। भीड़ और अफरातफरी के बीच एक पुलिसकर्मी वाहन की चपेट में आकर घायल हो गया।

नवादा में कांग्रेस की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के दौरान बड़ा हादसा टल गया। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को ले जा रहे वाहन ने ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, काफिला भीड़भरे इलाके से गुजर रहा था, इसी दौरान अचानक वाहन ने संतुलन खो दिया और ड्यूटी पर मौजूद जवान टकरा गया। घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सुरक्षाबलों ने तुरंत घायल पुलिसकर्मी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और प्राथमिक इलाज शुरू किया।

राहुल गांधी ने जाना घायल पुलिसकर्मी का हाल

हादसे की खबर मिलते ही राहुल गांधी खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल पुलिसकर्मी से बातचीत की और उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली। राहुल गांधी ने अधिकारियों से कहा कि जवान को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि लोकतांत्रिक यात्रा में सुरक्षा बलों की भूमिका अहम है और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना उतना ही जरूरी है।

राहुल-तेजस्वी की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’

कांग्रेस की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ इन दिनों बिहार के अलग-अलग जिलों से होकर गुजर रही है। इस यात्रा का नेतृत्व राहुल गांधी और तेजस्वी यादव कर रहे हैं। यात्रा का उद्देश्य युवाओं, किसानों और आम जनता को उनके मतदान अधिकार और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूक करना है। बड़ी संख्या में लोग इस अभियान से जुड़ रहे हैं, जिससे कई जगहों पर भीड़ के कारण सुरक्षा बलों पर अतिरिक्त दबाव देखने को मिल रहा है।

Share This Article