Bihar: बिहार में NIA की रेड, हाजीपुर में टेंपो स्टैंड संचालक के घर छापा

Neelam
By Neelam
2 Min Read

मुजफ्फरपुर जिले में मुखिया के घर से AK-47 बरामद होने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एआईए) की टीम ने गुरुवार सुबह हाजीपुर में छापेमारी की। इस दौरान छह सदस्यीय एनआईए की टीम सुबह करीब 4:30 बजे हाजीपुर के नगर थाना इलाके के डाक बंगला रोड पहुंची और स्टैंड संचालक राजू राय के घर पर छापा मारा।

नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डाक बंगला रोड स्थित टेम्पो स्टैंड संचालक के घर गुरुवार की अल सुबह एनआईए की टीम ने रेड किया। सुबह सुबह एनआईए टीम की रेड की सूचना पर हड़कंप मच गया। टीम ने टेंपो स्टैंड संचालक राजू राय के घर में रेड किया। इस दौरान घर में मौजूद लोगों से गहन पूछताछ की। घर की छत एवं घर की बारीकी जांच पड़ताल की।

स्थानीय पुलिस की मदद से कार्रवाई

यह कार्रवाई स्थानीय नगर थाना पुलिस को सूचना देने के बाद उनके सहयोग से की गई है। यह कार्रवाई स्थानीय नगर थाना पुलिस को सूचना देने के बाद उनके सहयोग से की गई है

पहले भी कर चुकी है हाजीपुर में टीम छापेमारी 
2024 के दिसंबर महीने में एनआईए की टीम ने हाजीपुर के दो जगह पर छापेमारी किया था, जिसमें एसडीओ रोड में अधिवक्ता के घर पर एवं बागमली में  एक घर में मामले में छापेमारी किया था। पूरा मामला 2024 में छापेमारी के दौरान मुजफ्फरपुर से एक-47 मुखिया के घर से बरामद होने के बाद हाजीपुर में छापेमारी की गई थी कई घंटे तक हाजीपुर में छापेमारी के बाद वापस पटना एनआईए की टीम लौट गई थी।

Share This Article