Bihar :पटना में महावीर मंदिर पहुंचे निशांत कुमार, जन्मदिन पर किया रूद्राभिषेक

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस साल अपने जन्मदिन के मौके पर निशांत परिवारिक सदस्यों के साथ सुबह-सुबह पटना के महावीर पहुंचे। वहां निशांत कुमार ने भगवान भोले नाथ की पूजा की और उनका रुद्रा अभिषेक भी किया।

निशांत कुमार ने पटना के महावीर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का दर्शन कर रुद्राभिषेक लिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार के कामों की जमकर तारीफ की। साथ ही अपनी मां को भी याद किया और कहा कि मेरी मां हर साल आज के दिन यहां पूजा करवाती थीं, अब वो नहीं है तो पिताजी करवाते हैं।

पिता नीतीश के कामों को गिनवाया

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, पिताजी ने शिक्षकों की बहाली की, सड़कें बनवाईं, बिजली व्यवस्था सुधारी और एक करोड़ लोगों को रोज़गार देने का लक्ष्य रखा। सिपाही भर्ती की घोषणा हुई, 35% आरक्षण की व्यवस्था हुई- ये सब पिता जी की सरकार में हुआ। उन्होंने ये भी कहा कि विपक्ष भले ही सरकार पर आरोप लगाता हो, लेकिन राज्य सरकार कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर है और पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

निशांत के पॉलिटिकल एंट्री को लेकर चर्चा तेज

वहीं, निशांत कुमार के 44वें जन्मदिन पर पटना में जेडीयू कार्यालय के बाहर विशाल पोस्टर लगे हैं।  ‘कार्यकर्ताओं की मांग, चुनाव लड़े निशांत’ ‘बिहार की मांग, सुन लिए निशांत, बहुत बहुत धन्यवाद’ जैसे नारे ने निशांत कुमार की पॉलिटिकल एंट्री को लेकर सियासी गलियारे में चर्चा को और गर्म कर दिया है। ऐसे में राजनीति में आने के सावल पर उन्होंने सीधे तौर पर इनकार तो नहीं किया, लेकिन इसकी पुष्टि भी नहीं की।

बता दें कि, नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार का जन्म 20 जुलाई 1981 को हुआ था। अब वह 44 साल के हो गए हैं। निशांत पेशे से इंजीनियर हैं और बेहद शांत प्रवृत्ति के माने जाते हैं, लेकिन हाल के कुछ महीनों में उनकी रुचि राजनीति में दिखी जब कई बार मीडिया के सामने आए और राजनीति से जुड़े सवालों का पूरी परिपक्वता से जवाब भी दिया। कई बार विरोधियों के नीतीश कुमार के सेहत को लेकर उठाए जा रहे सवालों का न सिर्फ पुरजोर जवाब दिया, बल्कि नीतीश कुमार के विकास कार्यों का पूरी गंभीरता से आंकड़ों के साथ जवाब देकर राजनीतिक हलकों में भी लोगों को हैरान कर दिया।

Share This Article