Bihar: मुजफ्फरपुर में आरजेडी नेता की हत्या, सीने में दागी तीन गोलियां

Neelam
By Neelam
2 Min Read

मुजफ्फरपुर में सोमवार की सुबह एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। रामपुरहरी थाना क्षेत्र के धर्मपुर चौक के पास युवा राजद नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार अपराधियों ने आरजेडी युवा मोर्चा के पंचायत अध्यक्ष मंटू साह की गोली मारकर हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधियों ने मंटू साह के सीने में तीन गोलियां दागीं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किए।

हत्या से पहले घर से बुलाकर ले गया था दोस्त

परिजनों ने बताया कि सुबह मंटू साह को उनका एक दोस्त घर से बुलाने आया था। उसी के साथ वह घर से निकले थे। घटना के बाद परिजनों ने उसी दोस्त पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है।

ग्रामीणों में दिखी नाराजगी

इधर, घटना के बाद ग्रामीणों में नाराजगी देखने को मिली। ग्रामीणों ने रोष जताते हुए लगभग चार घंटे तक शव उठाने से इनकार कर दिया। बाद में अधिकारियों के मनाने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पुलिस ने क्या कहा ?

मामले को लेकर एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि ‘प्रारंभिक जांच में मृतक और एक व्यक्ति के बीच पैसे को लेकर विवाद की जानकारी मिली है। पुलिस एफएसएल टीम के साथ मिलकर सभी बिंदु पर जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। मामले का जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा।

Share This Article