Bihar:आरजेडी सुप्रिमो लालू यादव फिर से विवादों में, जन्मदिन की एक तस्वीर को लेकर बढ़ा विवाद

Neelam
By Neelam
3 Min Read

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उनके जन्मदिन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसको लेकर बिहार में सियासत गरमा गई है। बिहार बीजेपी के एक्स हैंडल से लालू यादव के जन्मदिन का एक वीडियो पोस्ट कर उनपर संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने के आरोप लगे हैं।

बीजेपी ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- लालू प्रसाद जी और उनके परिवार का अहंकारी आचरण तो सब जानते हैं। मगर अहंकार में चूर होकर लालू जी पूज्य बाबा साहब अंबेडकर का ऐसा अपमान करेंगे? शर्मनाक। शर्म करो लालू परिवार!’

लालू के पैर के पास अंबेडकर की तस्वीर

वीडियो में दिख रहा है कि लालू यादव अपने आवास पर जन्मदिन के मौके पर एक कुर्सी पर बैठे हैं। तभी कुछ कार्यकर्ता वहां आते हैं। उनके हाथ में अंबेडकर की तस्वीर है। लालू यादव एक पैर पर दूसरा पैर चढ़ाकर कुर्सी पर बैठे रहते हैं तभी वह कार्यकर्ता अंबेडकर की तस्वीर उनके पैर के सामने रखकर तस्वीर क्लिक करवाता है।

दलित पिछड़ों का अपमान करना लालू यादव के DNA में- सम्राट चौधरी

इस वीडियो पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि लालू यादव के जन्मदिन के दिन बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान हुआ। राजनीति तौर पर राजद का यह काला अध्याय है। लालू यादव को माफी मांगना चाहिए। दलित पिछड़ों का अपमान करना लालू यादव के DNA में है।

लालू यादव से माफी मांगने की मांग

इधर, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख और बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने भी लालू यादव पर हमला बोला है। संतोष सुमन ने कहा, मेरी नजर में एक वीडियो आया है। जिस तरह से लालू प्रसाद यादव ने हमारे संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की तैल चित्र का अपमान किया है, जो निश्चित तौर पर देश का अपमान है, संविधान का अपमान है। जो लोग संविधान की दुहाई देते हैं और संविधान के नाम पर राजनीति करते हैं, वो अगर संविधान इस तरह से बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करेंगे तो देश उन्हें माफ नहीं करेगा। आने वाले चुनाव में बिहार का दलित पिछड़ा उन्हें सजा देगा, यह घोर निंदनीय है, यह अपराध की श्रेणी में आता है। इसमें लालू यादव को माफी मांगनी चाहिए।

Share This Article