बिहार विधानसभा चुनाव में अब एक महीने से भी कम समय शेष हैं। बावजूद इसके आमने-सामने की लड़ाई लड़ रहे दोनों गठबंधनों में सीटों पर ही बात बनती नहीं दिख रही है, प्रत्याशियों का नाम तो उसके बाद घोषित होगा। एनडीए में चिराग और मांझी ने सियासी पारा हाई कर दिया है। इस बीच आज चिराग पासवान ने पटना में अपनी पार्टी की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है जिसमें नेताओं के साथ चर्चा करने के बाद चिराग बीजेपी से सीट शेयरिंग को लेकर बात करेंगे। वहीं, नित्यानंद राय दिल्ली में चिराग पासवान से मुलाकात कर सकते हैं।

पटना में चल रही एलजेपी की आपात बैठक
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने फोन पर लंबी बातचीत के बाद चिराग पासवान ने गुरूवार को पार्टी की एक आपात बैठक बुलाई है। यह बैठक पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में चल रही है। सांसद अरुण भारती की अध्यक्षता में हो रही इस आपात बैठक में चुनावी रणनीति और सीट बंटवारे पर चर्चा होने की बात कही जा रही है। चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती पार्टी के बिहार प्रभारी भी हैं। इस मीटिंग में सभी सांसदों, प्रदेश अध्यक्षों, उपाध्यक्षों, जिला प्रभारियों और प्रमुख नेताओं को बुलाया गया है। बैठक के संबंध में यह बात भी सामने आ रही है कि पार्टी किसी बड़े राजनीतिक निर्णय की तैयारी में है। खुद चिराग पासवान इस बैठक में शामिल नहीं हैं। वे दिल्ली में पार्टी की केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में हिस्सा लेंगे।
चिराग पासवान को मनाने मे जुटी बीजेपी
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए एनडीए के वरिष्ठ नेताओं की अलग-अलग बैठकों का सिलसिला निरंतर जारी है। इसी क्रम में लोजपा-आर प्रमुख चिराग पासवान को मनाने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय और धर्मेंद्र प्रधान क जिम्मेदारी सौंपी गई है।