Bihar: सीट बंटवारे नाराज कुशवाहा, बोले- मंथन की जरूरत, शाह से मिलने जा रहे दिल्ली

Neelam
By Neelam
4 Min Read

एनडीए में सीट बंटवारे के बाद भी घमासान जारी है। सीटों बंटवारे की घोषणा के बाद से उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी लगातार नाराज चल रहे हैं। उपेंद्र कुशवाहा को महज छह सीटें दी गईं। वे इससे नाराज चल रहे है। अहम बात यह भी है कि महुआ सीट कुशवाहा के लिए तय की गई थी, लेकिन यह अब चिराग को दे दी गई है। इससे और नाराजगी बढ़ गई। ऐसे में कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, एनडीए में जो निर्णय लिए जा रहे हैं, उन पर थोड़ा मंथन करने की जरूरत है। इसी विषय पर बातचीत के लिए मैं दिल्ली जा रहा हूं।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे के बाद एनडीए के भीतर एक बार फिर हलचल मच गई है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी से सत्ताधारी गठबंधन में बेचैनी बढ़ गई है। एनडीए में हुए सीट बंटवारे में महुआ सीट को लेकर उपेंद्र कुशवाहा बेहद नाराज़ हैं। बताया जा रहा है कि यह सीट लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के खाते में जाने की बात से कुशवाहा खफा हैं, क्योंकि वे अपने बेटे को इसी सीट से चुनाव लड़ाना चाहते हैं। नाराज उपेन्द्र कुशवाहा को पटना में कल रात भर मनाने की कोशिश हुई।

मंथन के लिए दिल्ली जा रहे कुशवाहा

नाराज उपेंद्र कुशवाहा को मनाने के लिए देर रात केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी उनके आवास पर पहुंचे। काफी देर दोनों नेताओं में बातचीत हुई। कुशवाहा के आवास से बाहर आए नित्यानंद राय से जब पत्रकारों ने सवाल पूछा तो केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि जैसा कि उपेंद्र जी ने कहा, सब कुछ ठीक है और जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा। वहीं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मैं दिल्ली जा रहा हूं। एनडीए में जो निर्णय लिए जा रहे हैं, उन पर थोड़ा मंथन करने की जरूरत है। इसी विषय पर बातचीत के लिए मैं दिल्ली जा रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। 

अमित शाह के साथ करेंगे मीटिंग

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कुशावाह को मीटिंग के लिए दिल्ली बुलाया है। अमित शाह और कुशवाहा के बीच सीट शेयरिंग के मसले पर बात हो सकती है। अमित शाह मीटिंग के दौरान उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा की सीटें बढ़ाने का भी प्रस्ताव दे सकते हैं। कुशवाहा ने दिल्ली जाने से पहले कहा, एनडीए में बहुत कुछ बाकी है, उस पर चर्चा करनी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करके सब चीजों पर चर्चा होगी। सब कुछ ठीक हो जाएगा इस विश्वास के साथ दिल्ली जा रहे हैं।

फेसबुक पर एक पोस्ट कर दी जानकारी

कुशवाहा ने दिल्ली रवाना होने से पहले बुधवार को फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की। उन्होंने इसके जरिए कहा, केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के साथ विमर्श हेतु गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय जी और मुझे अभी दिल्ली के लिए प्रस्थान करना है, इसलिए आज पार्टी के साथियों के साथ पटना स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित होने वाली बैठक तत्काल स्थगित की गई है।

पहले भी जता चुके हैं नाराजगी

इससे पहले भी कुशवाहा ने शायराना अंदाज में अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। इतना ही नहीं उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से भी माफी मांगी थी। कहा था कि आप सभी से क्षमा चाहता हूं। आपके मन के अनुकूल सीटों की संख्या नहीं हो पायी। मैं समझ रहा हूं, इस निर्णय से अपनी पार्टी के उम्मीदवार होने की इच्छा रखने वाले साथियों सहित हजारों-लाखों लोगों का मन दुखी होगा।

Share This Article