Bihar:बिहार की बेटियों के लिए मिसाल बनी ‘सुहानी’, खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बढ़ाया राज्य का नाम, सीएम ने दिया शानदार इनाम

Neelam
By Neelam
2 Min Read

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में अपने प्रदर्शन के बल पर बिहार की एक बोटी ने खूब सुर्खियां बटोरी है। उसने राज्य का नाम रोशन कर दिया है। छपरा की रहने वाली सुहानी कुमारी ने इंडिविजुअल परस्यूट साइकिलिंग स्पर्धा में पदक जीतकर राज्य के लोगों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। खेल में प्रतिभा दिखाकर सुहानी लड़कियों की प्रेरणास्रोत बन गई हैं।

सुहानी की सफलता पर बधाई मिलने का सिलसिला जारी है। बताया जाता है कि सुहानी के पास खुद की साइकिल नहीं है। ऐसे में इंडिविजुअल परस्यूट साइकिलिंग स्पर्धा में पदक जीतने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से 11 लाख रुपये की प्रोफेशनल साइकिल उपलब्ध करायी गई है।

सुहानी कुमारी की यात्रा विशेष रूप से उल्लेखनीय है क्योंकि उन्हें राज्य सरकार के सहयोग से भी लाभ मिला है। उन्हें मुख्यमंत्री खेल छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रेरणादायी श्रेणी के लिए चुना गया था, जिसके तहत खिलाड़ियों को सालाना 3 लाख रुपये तक की राशि दी जाती है। सुहानी का कहना है कि अगर उन्हें यह समर्थन नहीं मिलता, तो इस मुकाम तक पहुंचना बेहद मुश्किल होता।

बता दें कि मुख्मयंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में खेल संरचनाओं को मजबूत करने का फैसला लिया। खेल प्रतिभाओं को निखारने का नया अवसर दिया गया। राज्य सरकार ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए ‘मेडल लाओ, नौकरी पाओ’ जैसी योजना शुरू की। ‘मशाल अभियान’ के जरिए सरकारी स्कूलों में खेल प्रतिभाओं की खोज का कार्यक्रम चलाया गया।

Share This Article