Bihar: तेजप्रताप ने बनाया नया सोशल मीडिया पेज, लालू-राबड़ी की तस्वीर लगाई, क्या नई पार्टी बनाने की है तैयारी

Neelam
By Neelam
3 Min Read

के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने रविवार को नया सोशल मीडिया पेज लॉन्च किया है। एक्स और फेसबुक पर तेज प्रताप ने टीम तेज प्रताप यादव नाम से पेज बनाया है। समर्थकों से इसे फॉलो करने की अपील भी की गई है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने नया सोशल मीडिया पेज तब लटन्च किया है, जब उनके नई पार्टी बनानें की अटकलें लग रही हैं।

माता-पिता की तस्वीर के साथ लिखा नारा

नए पेज से उन्होंने आरजेडी का नाम और चुनाव चिन्ह पूरी तरह हटा दिया है। उन्होंने ‘टीम तेजप्रताप’ नाम से फेसबुक पेज लॉन्च किया है। हालांकि, तेज प्रताप यादव ने पेज पर अपने माता-पिता लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की तस्वीर जरूर लगाई है। तेजप्रताप ने इस पेज पर नारा भी लिखा है। पेज पर ‘जिसका कायम है प्रताप, वो है आपका अपना तेज प्रताप’ नारा लिखा है।

करीब दो महीने एक पोस्ट से मचा दी थी हलचल

बता दें कि लगभग दो महीने पहले एक वायरल सोशल मीडिया पोस्ट में तेज प्रताप ने अनुष्का नाम की एक लड़की के साथ एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि वे 12 साल से रिलेशनशिप में हैं। बाद में यह पोस्ट हटा दी गई, लेकिन उनकी कई तस्वीरें वायरल हो गईं, जिससे परिवार और पार्टी में तनाव पैदा हो गया। इसके बाद, लालू प्रसाद यादव ने न केवल तेज प्रताप को पार्टी से निष्कासित कर दिया, बल्कि उनसे पारिवारिक संबंध भी तोड़ लिए।

क्या अपनी पार्टी बनाएंगे तेज प्रताप?

बता दें कि तेजप्रताप यादव को लालू प्रसाद यादव ने 6 साल के लिए आरजेडी से निष्कासित कर दिया है। जिसके बाद से ही यह चर्चा होनी शुरू हो गयी है कि तेज प्रताप जल्द नई पार्टी बना सकते हैं। नई पार्टी बनाने की चर्चा के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर अपना एक अलग पेज बनाया है। उनके नए सोशल मीडिया कदम ने एक बार फिर बिहार के राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है। कई लोग यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि क्या वह 2025 के बिहार विधानसभा चुनावों से पहले अपनी पार्टी बनाने का अगला कदम उठाएंगे।

Share This Article