बिहार की राजनीति में हमेशा सुर्खियों में रहने वाले लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर चर्चा में हैं। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से निष्कासन के बाद उन्होंने अपनी नई राजनीतिक पार्टी जनशक्ति जनता दल के बैनर तले महुआ विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान दाखिल किए गए हलफनामे में तेज प्रताप ने अपनी संपत्ति समेत कई खुलासे किए हैं।

मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बृहस्पतिवार को वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट से जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के साथ दाखिल हलफनामे में तेज प्रताप ने अपनी संपत्ति, शिक्षा और लंबित आपराधिक मामलों की जानकारी साझा की है।
संपत्ति में पिछले पांच वर्षों में मामूली वृद्धि
हलफनामे के अनुसार, तेज प्रताप यादव के पास कुल 2.88 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसमें 91.65 लाख रुपये की चल संपत्ति और 1.96 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है। वर्ष 2020 में उन्होंने कुल 1.22 करोड़ रुपये की चल और 1.6 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति घोषित की थी, यानी उनकी संपत्ति में पिछले पांच वर्षों में मामूली वृद्धि हुई है।
तेज प्रताप पर 8 आपराधिक मामले
चुनावी हलफनामे में तेज प्रताप ने अपने ऊपर लगे आपराधिक आरोपों का भी खुलासा किया है। हलफनामा के अनुसार उन पर 8 आपराधिक मामले लंबित हैं। इनमें आईपीसी धाराओं में 324,302,120B, 341 जैसे गंभीर श्रेणी के मामले हैं। वहीँ 498 दहेज़ उत्पीडन व एससी/एसटी एक्ट के साथ ही आर्म्स एक्ट के भी मामले हैं। इनमें से किसी भी मामले में उन्हें अब तक दोषी नहीं ठहराया गया है।
पत्नी ऐश्वर्या राय का विवरण हलफनामे में नहीं
यह भी स्पष्ट किया गया है कि उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय का विवरण हलफनामे में शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि तलाक का मामला अभी पटना की पारिवारिक अदालत में विचाराधीन है। बता दें कि तेज प्रताप यादव अभी हसनपुर से विधायक हैं। 2020 में महुआ सीट से जीते थे। इसके बाद 2024 में पार्टी ने उन्हें हसनपुर से उम्मीदवार बनाया था। वह चुनावी जीते थे।
दादी की फोटो लेकर नामांकन करने पहुंचे थे तेज
तेज प्रताप यादव दादी की फोटो लेकर नामांकन करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि हमारे माता-पिता और दादी सब हमारे साथ हैं। हमारी दादी सर्वोपरी हैं और हमारी गुरु भी। जब हमारे पास हमारे गुरु, माता-पिता और दादी का आशीर्वाद होता है, तो आगे कोई चुनौती नहीं होती।
राजद से 6 साल के लिए निष्कासित है तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव को मई 2025 में उनके पिता और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था। निष्कासन के बाद तेज प्रताप ने नई पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाई और अब वे उसी पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं।

