Bihar: तेज प्रताप ने उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा से की मुलाकात, दही-चूड़ा भोज को लेकर सियासी हलचल

Neelam
By Neelam
2 Min Read

मकर संक्रांति‍ के अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद के आवास पर हर वर्ष दही-चूड़ा का भोज होता रहा है। हालांक‍ि बिहार चुनाव में पार्टी की करारी हार के कारण इस बार आयोजन पर सस्‍पेंस है। हालांकि, लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने जरूर दही-चूड़ा भोज को लेकर सियासी तापमान बढ़ा दिया है।

बिहार चुनाव में जनशक्ति जनता दल बनाकर चुनाव लड़ने वाले तेज प्रताप यादव ने बुधवार को डिप्टी सीएम विजय सिन्हा से मुलाकात की। तेज प्रताप यादव की ओर से मीडिया में दो दिन पहले मकर संक्रांति पर दही-चूड़ा भोज को लेकर बयान देकर दिया गया था। अब सीधे बुधवार को तेज प्रताप डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास पर पहुंच गए और चूड़ा- दही भोज का निमंत्रण दिया।

दही-चूड़ा भोज के लिए डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को निमंत्रण

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास पर पहुंचे तेज प्रताप यादव ने एक्स पर लिखा कि आज बिहार के माननीय उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री श्री विजय सिन्हा जी से उनके सरकारी आवास पर पहुंचकर आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर 26 M स्ट्रैंड रोड स्थित मेरे सरकारी आवास पर दही-चूड़ा भोज कार्यक्रम हेतु आमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया। साथ ही श्री विजय सिन्हा जी को नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दिया।

दीपक प्रकाश को भी न्योता देने पहुंचे थे

इससे पहले मंगलवार को तेज प्रताप यादव ने उपेंद्र कुशवाहा के बेटे और मंत्री दीपक प्रकाश से मुलाकात की थी। तेज प्रताप यादव ने पंचायती राज विभाग के मंत्री दीपक प्रकाश को चूड़ा दही भोज का निमंत्रण दिया था। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज पंचायती राज विभाग के मंत्री दीपक प्रकाश जी से उनके सरकारी आवास पर पहुंचकर आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर 26 M स्ट्रैंड रोड स्थित मेरे सरकारी आवास पर दही-चूड़ा भोज कार्यक्रम हेतु आमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया। साथ ही नए जिम्मेदारियों हेतु दीपक प्रकाश जी को बधाई दिया।

Share This Article