Bihar:तेज प्रताप एक बार फिर ‘जयचंद’ पर बरसे, लालू यादव संग फोटो शेयर कर कही बड़ी बात

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल सुप्रिमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद खबरे आ रही हैं कि तेज प्रताप यादव नई पार्टी बना रहे हैं। अब बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने नई पार्टी बनाने की बात को गलत बताया है। उन्होंने लोगों से ऐसी अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा है। 

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात कह रहे लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर आधी रात एक नया पोस्ट किया है। इस पोस्ट में एक बार फिर उन्होंने जयचंद का जिक्र किया है। इस पोस्ट से आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने नई पार्टी बनाने की खबरों का भी खंडन किया है।

‘जयचंद’ पर नई पार्टी बनाने की अफवाह फैलाने का आरोप

तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर अपने पिता लालू प्रसाद यादव के साथ पुरानी तस्वीरें भी शेयर की हैं। उन्होंने आरजेडी के ही किसी ‘जयचंद’ पर नई पार्टी बनाने की अफवाह फैलाने का आरोप लगाया है। अपने एक्स पोस्ट में उन्होंने लिखा कि हद हो गई अब तो, इस जयचंद ने तो कुछ गोदी मीडिया वालों के साथ मिल अब ये अफवाह भी उड़ा दी है कि मैं कोई नई राजनीतिक पार्टी बना रहा हूं…बिहार की जनता से फिर से यही अपील करूंगा कि ऐसी किसी भी भ्रामक खबरो पर विश्वास नहीं करे।जय हिन्द..जय बिहार…जय राजद

पहले भी कर चुके हैं जयचंद का जिक्र

तेज प्रताप यादव पहले भी जयचंद की बात कह चुके हैं। इससे पहले एक पोस्ट में उन्होंने कहा था, मेरे प्यारे मम्मी-पापा… मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है। भगवान से बढ़कर हैं आप और आपका दिया कोई भी आदेश, आप हैं तो सबकुछ है मेरे पास। मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और। पापा आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग। बस मम्मी-पापा आप दोनों स्वस्थ और खुश रहें हमेशा।

Share This Article