Bihar: दादी की तस्वीर लेकर नामांकन करने पहुंचे तेज प्रताप यादव, महुआ से भरा पर्चा

Neelam
By Neelam
3 Min Read

जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को महुआ विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को महुआ विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान सबसे रोचक बात यह रही कि वह अपने माता-पिता के बजाय अपनी दादी मरछिया देवी की तस्वीर लेकर नामांकन केंद्र पहुंचे। जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने अपनी दादी की फोटो हाथ में पकड़ी हुई थी, जिस पर सबकी निगाहें टिक गईं।

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने हजारों समर्थकों के साथ महुआ पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। तेज प्रताप नामांकन करने अपने माता-पिता नहीं बल्कि अपनी दादी मरछिया देवी की तस्वीर लेकर पहुंचे। जिसे दिखाते हुए तेज प्रताप भावुक भी नज़र आए। उन्होंने कहा कि ये हमारी दादी हैं, ये हमारे साथ हैं।

तेज प्रताप बोले- दादी सर्वोपरी, माता-पिता सब साथ

वहीं माता-पिता (लालू यादव और राबड़ी देवी) का आशीर्वाद लेने से जुड़े सवालों पर उन्होंने दादी की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि उन्होंने मां मरछिया देवी से आशीर्वाद ले लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके माता-पिता सब उनके साथ हैं। तेज प्रताप ने जोर देकर कहा कि दादी तो सर्वोपरि हैं, इसलिए उनका आशीर्वाद साथ लेकर नामांकन करने आए हैं।

तेज प्रताप के समर्थन में भारी भीड़ उमड़ी

महुआ अनुमंडल कार्यालय के बाहर तेज प्रताप समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी थी। पार्टी के झंडे और नारेबाजी के बीच तेज प्रताप ने रोड शो जैसा माहौल बना दिया। नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि महुआ उनकी कर्मभूमि है, यहीं से उन्होंने राजनीति की शुरुआत की थी, अब फिर जनता के आशीर्वाद से लौटूंगा।

वृंदावन से आए गुरु भी नामांकन में रहे साथ

तेज प्रताप ने बताया कि वृंदावन से आए उनके गुरु भी नामांकन के लिए उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि महुआ के लोग उन्हें पुकार रहे हैं, इसलिए वह वहां जा रहे हैं। वहीं विपक्ष से मिल रही चुनौती के सवाल पर तेज प्रताप यादव पूरी तरह आश्वस्त नजर आए। उन्होंने कहा कि जब मां-बाप, गुरु और दादी का आशीर्वाद साथ हो, तो कोई चुनौती सामने नहीं टिक सकती।

तेजस्वी के नामांकन में दिखे लालू-राबड़ी और बहन मीसा

इससे पहले  बुधवार को तेज प्रताप के छोटे भाई और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया था। इस दौरान उनके साथ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी बहन मीसा भारती मौजूद थीं।

Share This Article