Bihar: तेजस्वी ने जिसपर चलाए ‘बाण” तेजप्रताप ने किया प्रणाम, लालू के बेटे की विजय सिन्हा के साथ तस्वीर ने बढ़ाई हलचल

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। बुधवार को सत्र का तीसरा दिन भी हंगामेदार रहा। हंगामे के बीच एक तस्वीर चर्चा का विषय बन गई। दरअसल, सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद तेजप्रताप यादव और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा की मुलाकात ने सबका ध्यान खींचा। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा को हाथ जोड़कर प्रणाम किया। विजय सिन्हा ने भी मुस्कुरा कर अभिवादन स्वीकार किया और उनकी पीठ थपथपाई। यह दृश्य उस दिन सामने आया, जब सदन के अंदर आरोप-प्रत्यारोप, तीखी बहस और तकरार ने माहौल गरमा दिया था।

दरअसल, मानसून सत्र के तीसरे दिन विधानसभा परिसर में तेजप्रताप यादव अपनी गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। तभी उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा वहां पहुंचे। दोनों नेताओं की एक-दूसरे से गर्मजोशी से मुलाकात हुई। तेजप्रताप ने विधानसभा के गेट पर विजय सिन्हा को हाथ जोड़कर प्रणाम किया। जवाब में डिप्टी सीएम ने न सिर्फ मुस्कान के साथ अभिवादन स्वीकार किया, बल्कि उनकी पीठ भी थपथपाई। ये तस्वीर कैमरे में कैद हो गई।

तेजप्रताप यादव सफेद कुर्ते में दिखे

इस दौरान एक और बात गौर करने वाली दिखी। दरअसल, जहां विपक्ष के तमाम नेता काले कपड़ों में सरकार के खिलाफ विरोध जता रहे हैं। वहीं राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव सफेद कुर्ते में नजर आ रहे हैं।यह विरोध से उनकी दूरी को दिखाता है। वे किसी बहस या प्रदर्शन में भी आगे नहीं आ रहे हैं। विजय सिन्हा के साथ तेज प्रताप यादव की तस्वीर से राजनीतिक संकेत भी मिल रहे हैं।

तेजस्वी का विजय सिन्हा पर तीखा हमला

यह घटना उस दिन हुई जब सदन में खूब गरमा-गरमी थी। इसी दरम्यान तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डेप्युटी सीएम विजय कुमार सिन्हा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने डेप्युटी सीएम को ये तक कह दिया कि उनको कुछ नहीं आता है केवल कैमरे पर बने रहने के लिए कुछ भी बोलते हैं। 

Share This Article