Bihar: ‘मैदान छोड़ भाग गए तेजस्वी…’ आरजेडी के सीनियर नेता विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की गैरमौजूदगी पर भड़के

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। आज सत्र का अंतिम दिन है। पिछले दो दिनों से विधानसभा की कार्यवाही से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गायब है। सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के उपस्थित न होने पर सत्ता पक्ष हमलावर है। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्वमंत्री शिवानंद तिवारी ने भी तेजस्वी यादव के विदेश जाने पर तंज कसा है।

नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाने की क्षमता नहीं- शिवानंद तिवारी

शिवानंद तिवारी ने एक बयान में अपनी ही पार्टी के नेता पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने मैदान छोड़ दिया है। तिवारी ने तेजस्वी की क्षमता पर सवाल उठाते हुए कहा, अगले 5 साल तक विरोधी दल के नेता की भूमिका निभाने की क्षमता उनमें नहीं है।

सत्र के बीच परिवार के साथ यूरोप गए तेजस्वी

तिवारी ने बताया कि जब राज्यपाल का अभिभाषण हो रहा था, तब तेजस्वी सदन में नहीं थे। उस वक्त कहा गया कि वे दिल्ली गए हैं, जहां उनकी पत्नी और बच्ची पहले ही जा चुके थे। लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि वे परिवार के साथ यूरोप घूमने निकल गए हैं।

विपक्ष का मैदान खाली-शिवानंद तिवारी

आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने बिहार की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि राज्य में विरोध की राजनीति का पूरा मैदान खाली पड़ा है। उन्होंने कहा, नीतीश कुमार 5 साल सीएम रहेंगे, यह भी संदेह है। बिहार पर अपना झंडा फहराने का आरएसएस का सपना पूरा होता दिख रहा है। इसके लिए जवाबदेह कौन है? केवल जदयू को जिम्मेदार नहीं माना जा सकता।

तेजस्वी की सदन में गैरमौजूदी बनी बहस का मुद्दा

बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल की करारी शिकस्त के लगभग तीन सप्ताह बाद पार्टी के कद्दावर नेता तेजस्वी यादव अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ यूरोप की निजी यात्रा पर रवाना हो गए। विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान काफी मुखर रहने वाले तेजस्वी का नतीजों के बाद अचानक पब्लिक लाइफ से गायब हो जाना, राजनीतिक हलकों में एक बड़ी बहस का मुद्दा बन गया। वे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दो दिन ही सदन में मौजूद रहे और विपक्ष के नेता चुने जाने के बावजूद सेशन की बाकी कार्यवाही से उन्होंने दूरी बना ली।

Share This Article