Bihar: तेजस्वी यादव ने फिर से लगाई चुनावी वादों की झड़ी, अब चुनाव जीतने पर पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन देने का ऐलान

Neelam
By Neelam
4 Min Read

विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने चुनावी वादों की झड़ी लगा दी है। तेजस्वी यादव ने रविवार को एक बार फिर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता से कई वादे। इस दौरान एनडीए पर हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा कि लोग मौजूदा सरकार से परेशान हैं और बिहार सरकार को बदलना चाहते हैं।तेजस्वी ने दावा किया कि अमित शाह ने मना कर दिया कि कारखाना नहीं लग सकता है। उद्योग नहीं लग सकता, इंडस्ट्री नहीं लग सकता, क्योंकि भूमि की कमी है।

20 साल से बिहार में खटारा सरकार

तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेस करते हुए कहा कि प्रचार अभियान तेज हो गया है और बिहार बदलाव के लिए बेचैन है। उन्होंने मौजूदा नीतीश कुमार सरकार पर तंज करते हुए कहा कि 20 साल से बिहार में खटारा सरकार है, अब जनता बदलाव के लिए बेचैन है। बोले हम जहां भी जा रहे हैं, सभी जातियों और धर्मों के लोग बड़ी संख्या में हमारा समर्थन करने आ रहे हैं। लोग मौजूदा सरकार से तंग आ चुके हैं और बिहार सरकार को बदलना चाहते हैं। इस सरकार में भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर है, लोग बीजेपी को समझ चुके हैं।

तेजस्वी ने महज 20 महीने का वक्त मांगा

तेजस्वी ने आगे कहा कि उन्हें किसी से कोई शिकायत भी नहीं है। जनता ने एनडीए को 20 साल दिया। हमलोग महज 20 महीने का वक्त मांगते हैं। मुझे बिहार की जनता पर पूरा भरोसा है कि इस बार बदलाव भी होगा और महगठबंधन के नेतृत्व में नई सरकार भी बनेगी। आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है।

पंचायत और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों के लिए यह घोषणा

तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनते ही त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों का मानदेय भत्ता दोगुना होगा। पंचायत और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों को पेंशन देने की शुरुआत की जाएगी। अन्य राज्यों में यह प्रावधान है। इसलिए अब बिहार में भी किया जाएगा। पंचायत और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों का 50 लाख का बीमा करवाया जाएगा। जन वितरण प्रणाली के वितरकों के मानदेय को दिया जाएगा और  प्रति क्विंटल मिलने वाली मार्जिन मनी को बढ़ाया जाएगा। अनुकंपा में लागू 58 साल की बाध्यता को लागू करेंगे। साथ ही नाई, बढ़ई, कुम्हार और लोहार समेत मेहनती वर्गों के उत्थान के लिए उन्हें पांच लाख रुपये एकमुश्त की आर्थिक सहायता दी जाएगा। ताकि इससे वह अपना स्वरोजगार शुरू कर सकें।  

अमित शाह पर निशाना

आरजेडी नेता ने बीजेपी और अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में जानबूझकर कारखाने नहीं लगने दिए। इसके साथ ही अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 17 महीने में बुहत काम हुआ था चाचा जी नहीं पलटे होते तो और काम होता। कांग्रेस और गठबंधन पर कहा कि हम लोग साथ प्रचार कर रहे हैं आगे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ भी प्रचार शुरू होगा।

लोग बिहार सरकार को बदलना चाहते हैं- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि सब कुछ गुजरात में हो रहा है। बिहार का बजट भी गुजरात में खर्च कर रहे हैं। बिहार के लोग बेसब्र होकर इस भ्रष्ट सरकार को बदलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने किसी का नुकसान नहीं किया है ना ही किसी को तेजस्वी से शिकायत है।

Share This Article