के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव चुनाव से पहले की गहमा-गहमी के बीच भी परिवार के लिए वक्त निकाल रहे हैं। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर अपने पूरे परिवार के साथ तस्वीरें शेयर की। जिसमें तेजस्वी के साथ उनकी पत्नी राजश्री, बेटी कात्यायनी और बेटा इराज दिख रहे हैं। इसके अलावा एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें तेजस्वी बेटी कात्यायनी के लिए घोड़ा बने हैं।

तेजस्वी यादव ने शेयर की फैमिली फोटो
साझा की गई तस्वीरों में से एक तस्वीर में तेजस्वी यादव अपनी बेटी कात्यायनी को गोद में लिए हुए हैं, जबकि उनकी पत्नी राजश्री के हाथों में बेटा इराज नजर आ रहा है। दूसरी तस्वीर में तेजस्वी यादव बेटे को गोद में लिए हैं और राजश्री उनके पास खड़ी हैं।सभी ने पीले-पीतांबर वस्त्र धारण किए हैं। तेजस्वी ने अपने प्यारे से परिवार की झलक के साथ एक खास संदेश भी दिया है। तेजस्वी यादव ने तस्वीरों को शेयर कर लिखा है कि, “समृद्ध सामाजिक परंपरा, पारिवारिक मूल्य, बड़ों का स्नेह-आशीर्वाद और संस्कृति इंसान को सभ्य तथा जीवन को अनमोल बनाती है।”
बेटी कात्यायनी के लिए बने घोड़ा
वहीं, तेजस्वी यादव ने फेसबुक पर बेटी कात्यायनी के साथ वीडियो भी शेयर किया। जिसमें वह कात्यायनी के लिए घोड़ा बने हुए हैं और बैकग्राउंड में ‘हर घर में बेटी हो’ गाना बज रहा है।
इसी साल दूसरी बार बने पिता
तेजस्वी यादव और राजश्री को इस साल मई 2025 में बेटे का जन्म हुआ था।27 मई को तेजस्वी यादव के घर बेटे ने जन्म लिया था। कोलकाता के एक अस्पताल में तेजस्वी यादव के बेटे ने जन्म लिया। तेजस्वी ने 27 मई को सुबह सुबह अपने सोशल मीडिया पर ट्विट कर नन्हें मेहमान के आने की खुशखबरी दी थी। इससे पहले, वर्ष 2023 में तेजस्वी पहली बार पिता बने थे, जब उन्हें एक बेटी हुई थी। तेजस्वी यादव ने साल 2021 में राजश्री से शादी रचाई थी