Bihar:तेजस्वी यादव का नीतीश पर निशाना, जानें किसे बताया सुपर सीएम

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 साल के शासन पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि बिहार में असली सत्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों में नहीं, बल्कि एक ‘डीके बॉस’ के पास है, जिसे वे ‘सुपर सीएम’ कह रहे हैं।

असली सुपर सीएम डीके बॉस-तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं। बिहार में लॉ एंड ऑर्डर का क्रिमिनल डिसऑर्डर हो चुका है। हर जगह भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है। ब्लॉक से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक मुख्यमंत्री के नाक के नीचे क्या हो रहा है मुख्यमंत्री को नहीं पता। मुख्यमंत्री की पार्टी की जो टीम है, उनको वोट लेना होता है पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक का। उनको सिर्फ वोट से मतलब है। कोई काम नहीं करना है। बिहार में लगातार पुलिस पर हमला हो रहा है। चढ़ावा चढ़ाइए और मनचाहा पोस्टिंग पाइए। असली सुपर सीएम डीके बॉस ही है।

कौन है डीके बॉस?

तेजस्वी के इस बयान ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है और कई लोग इस ‘डीके बॉस’ की पहचान को लेकर कयास लगा रहे हैं। तेजस्वी ने आगे कहा है कि डीके बॉस की पत्नी को बिहार महिला आयोग का सदस्य बनाया गया है। तेजस्वी ने आगे कहा कि डीके बॉस की पत्नी ने अपने पति का नाम नहीं लिखा। पिता का नाम लिखा है। कहीं ना कहीं पति के नाम को छुपाने की कोशिश की गई। छुपा-छुपाकर मलाई खिलाई जा रही है। लगातार परिवारवाद पर हम लोगों को ज्ञान दिया जाता था, लेकिन इस सरकार में क्या हो रहा है? बिहार का मंत्रालय, सचिवालय, सुप्रीम कोर्ट का पैनल पूरी तरह से चंद भूजा पार्टी के लोगों ने बर्बाद कर दिया।

‘जमाई आयोग’ का जिक्र कर नीतीश सरकार पर निशाना

तेजस्वी के बयान ने ‘जमाई आयोग’ का जिक्र कर नीतीश सरकार पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने रामविलास पासवान, जीतन राम मांझी, और अशोक चौधरी जैसे नेताओं के दामादों को विभिन्न आयोगों में नियुक्त करने का आरोप लगाया। आरजेडी नेता ने कहा कि जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष की दोनों बेटियों को सुप्रीम कोर्ट में काउंसिल में जगह दिया गया है। बिहार जाए भाड़ में, लेकिन नेताओं के बच्चों को पद मिलना चाहिए। रामविलास पासवान के दामाद को, अशोक चौधरी के दामाद को, जीतन राम मांझी के दामाद को आयोग में जगह मिली है।

Share This Article