Bihar: चुनाव से पहले तेजस्वी का बड़ा दांव, बोले-जीविका दीदियों और संविदा कर्मियों दिया जाएगा सरकारी कर्मी का दर्जा

Neelam
By Neelam
3 Min Read

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में विदानसभा चुनाव से पहले जीवीका दीदीयों के नाम पर बड़ा दांव खेला है। तेजस्वी ने महागठबंधन की सरकार बनने पर सभी जीवीका दीदीयों को स्थाई सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने में 30 हजार रुपये का वेतन फिक्स कर दिया जाएगा। तेजस्वी यादव ने कहा, जो घोषणा मैं कर रहा हूं, उसे हर हाल में पूरा करूंगा।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बिहार के लोगों ने बदलाव का मन बना लिया है। लोग गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी से परेशान हैं। हमलोगों ने जो संकल्प लिया था, जो घोषणाएं की। नीतीश सरकार ने उसकी भी नकल की। तेजस्वी यादव ने कहा कि महिलाओं को नीतीश सरकार ने 10 हजार रुपये दिए लेकिन वह उधार के तौर पर दिया। चुनाव के बाद वह वसूली करेंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने पहले भी कहा कि जिन परिवारों में एक भी सरकारी नौकरी नहीं है, उन परिवारों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। हमलोगों सरकार बनने के 20 दिन के अंदर लागू करेंगे।

जीविका दीदियों के लिए बड़ा वादा

आरजेडी नेता ने सरकार बनने पर हर परिवार को सरकारी नौकरी का वादा दोहराते हुए आरजेडी नेता ने कहा कि जीविका दीदियों का शोषण किया गया है। उन्हें हक दिलाया जाएगा। जीविका दीदियों को स्थायी कर्मचारी का दर्जा देकर वेतन 30 हजार प्रति महीना किया जाएगा। हमारी सरकार बनते ही उन्हें सरकारी कर्मी का दर्जा दिया जाएगा। उनका शुरुआती वेतन 30 हजार रुपये होगा। उन्हें दो हजार रुपये प्रतिमाह अतिरिक्त कामों को लिए भत्ता दिया जाएगा।

जीवीका दीदीयों को 2 वर्षों तक इंट्रेस्ट फ्री लोन- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि जीविका समूह की दीदियों को दो वर्षों तक ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा। उन्हें अन्य सरकारी कार्यों के निष्पादन के लिए हर महीने 2 हजार रुपये का भत्ता दिया जाएगा। उन्होंने चुनावी वादे के तहत बेटी (BETI) योजना और मां (MAA) योजना के तहत महिलाओं को मकान, अन्न और आमदनी का वादा किया।

संविदाकर्मियों को स्थायी करने का वादा

संविदा कर्मियों के लिए स्कीम का वादा करते हुए आरजेडी नेता ने कहा कि उन्हें जॉब सिक्युरिटी और सैलरी सिक्युरिटी की व्यवस्था की जाएगी। एजेंसियों के माध्यम से विभागों में काम करने वाले सभी संविदाकर्मियों को स्थायी करने का वादा किया। अब उनका शोषण नहीं होगा। उन्हें मानसिक, शारीरिक और आर्थिक तनाव से मुक्ति दिलाने का काम किया जाएगा। 

Share This Article