Bihar: तेजस्वी का चिराग पर तीखा हमला, बोले- उनका बिहार से मोह कम, कुर्सी से ज्यादा 

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार में एनडीए सरकार में सहयोगी दल एलजेपी (पासवान) के मुखिया चिराग पासवान ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था की को लेकर नीतीश सरकार की आलोचना की थी। चिराग ने कहा था कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि वे ऐसी सरकार को समर्थन दे रहे हैं, जिसके प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान हैं। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान राजद नेता तेजस्वी यादव के निशाने पर आ गए हैं।

चिराग दिखा रहे हैं कि वे कितने कमजोर हो चुके हैं-तेजस्वी

चिराग के इस बयान को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, बिहार में अपराधी विजय और सम्राट हो चुके हैं। लॉ एंड ऑर्डर का ‘क्रिमिनल डिसऑर्डर’ हो चुका है और चिराग पासवान भी सरकार के ही अंग हैं, जो मुद्दा उठा रहे हैं। यहां सरकार चुने हुए प्रतिनिधि नहीं, अपराधी ही चला रहे हैं। इस पर चिराग पासवान केवल अफसोस जता रहे हैं। चिराग केंद्रीय मंत्री हैं, उनके पांच-पांच एमपी हैं। ऐसे में चिराग ये दिखा रहे हैं कि वे कितने कमजोर हो चुके हैं।

चिराग पासवान को कुर्सी से प्यार

तेजस्वी यादव ने कहा, चिराग ऐसी सरकार के मंत्री हैं, जिसके एक इंजन में अपराध और दूसरे इंजन में भ्रष्टाचार का इंजन लगा है। चिराग पासवान को कुर्सी से प्यार है, आप इतने कमजोर हो गए हैं कि सरकार में रहकर भी कुछ नहीं कर सकते। यह दिखाता है कि उनका बिहार से मोह कम, कुर्सी से ज्यादा है।

पप्पू यादव ने भी कसा तंज

तेजस्वी ही नहीं पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने चिराग पर हमला बोला है। पप्पू यादव ने तंज कसते हुए कहा, चिराग पासवान और प्रशांत किशोर एक हो गए हैं। प्रशांत किशोर को अब चिराग पासवान के रूप में मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा कर देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चिराग को दोनों में से एक का चुनाव करना होगा, दोनों जगह कैसे काम चलेगा? चिराग जो भी सीट जीतेंगे, वह भाजपा और जदयू के लिए परेशानी होगी। चिराग को महागठबंधन में आने का न्योता भी दिया। सभी नेता तय कर लें कि किसी माफिया और अपराधी को टिकट न दें। बिहार में एनडीए को हराना होगा तो राहुल गांधी का विजन ही जरूरी है।

Share This Article