Bihar:’पूरा परिवार ड्रामा कर रहा…’,तेज प्रताप प्रकरण में पत्नी ऐश्वर्या का बयान

Neelam
By Neelam
3 Min Read

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के एक सोशल मीडिया पोस्ट से यादव परिवार में भूचाल आ गया है। तेज प्रताप ने अनुष्का यादव के साथ अपने 12 साल के रिश्ते को सार्वजनिक किया। इससे नाराज होकर लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया। इस मामले में तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या का बयान सामने आया है। ऐश्वर्या का कहना है कि पूरा परिवार मिलकर ड्रामा कर रहा है।

बिहार के पूर्व मंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने कहा कि सब कुछ सबके सामने जाहिर है, मैं ये पूछना चाहती हूं कि जब इन लोगों को पता था कि ऐसी बात है तो मेरी शादी क्यों कराई, मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की? उनसे पूछिए कि मुझे मारा क्यों? अब इनका सामाजिक न्याय कहां गया? ये सभी मिले हुए हैं कोई अलग नहीं हुए हैं। ऐश्वर्या राय ने आगे कहा चुनाव है इसलिए वो ऐसा ड्रामा कर रहे हैं। मुझे सारी जानकारी मीडिया के तरफ से मिल रही है। अनुष्का के बारे में मुझे पता ही नहीं था। उनसे पूछिए कि अब मेरा क्या होगा? 

कौन हैं ऐश्वर्या राय

तेज प्रताप की शादी 2018 में ऐश्वर्या राय, पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पोती से हुई थी। शादी के कुछ महीनों बाद ही ऐश्वर्या ने तेज प्रताप और उनके परिवार पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर घर छोड़ दिया था। उनका तलाक का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। इस पोस्ट ने पुराने विवाद को फिर हवा दी।

क्या है पूरा मामला?

तेज प्रताप यादव के फेसबुक पर शनिवार को उनका अनुष्का यादव का फोटो के साथ एक पोस्ट शेयर किया गया। इसमें लिखा था, मैं तेज प्रताप यादव और फोटो में अनुष्का यादव एक दूसरे से 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं, हम दोनों एकदूसरे से बहुत प्यार करते हैं। हालांकि, बाद में तेज प्रताप के एक्स पोस्ट में इसे फेक करार दिया गया। साथ ही दावा किया गया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है और बदनाम करने के लिए ऐसी पोस्ट डाली गई।

Share This Article