पूरा बिहार शीतलहर और कोहरे की चपेट में हैं। भीषण शीतलहर और कोहरे की चपेट में होने के कारण पूरे बिहार का जीवन अस्त-व्यस्त है। बीते 10 दिनों से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि, बिहार में लोगों को अभी ठंड का टॉर्चर और सहना पड़ेगा। इस बीच मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि अभी कड़ाके की ठंड से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं।

2 जनवरी तक राहत के आसार नहीं
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 जनवरी तक बिहार के अधिकांश जिलों में ठंड से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं। दिन का अधिकतम तापमान कई जगह 13 डिग्री के आसपास पहुंच गया है, जिससे दिन में भी कंपकंपी महसूस हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक राज्य में पछुआ हवा का प्रकोप बना रहेगा। यही वजह है कि तापमान में मामूली बढ़ोतरी के बावजूद ठंड का असर कम नहीं हो रहा।
1 जनवरी को इन जिलों के लिये अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक एक जनवरी को पटना, गया, भागलपुर, दरभंगा, पूर्णिया, बेगूसराय, भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, बांका, जमुई में लोगों को अधिक कनकनी महसूस होगी। साथ ही अगले पांच दिनों के दौरान राज्य के अनेक जगहों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है।
पूरे बिहार में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग का कहना है कि कड़ाके की ठंड का यह सिलसिला जनवरी 2026 के पहले सप्ताह तक जारी रह सकता है। ठंड और कोहरे को देखते हुए पूरे बिहार में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही लोगों को सावधानी बरतने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।

