बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन है। आज शाम 6 बजे पहले चरण का प्रचार थम जाएगा। 6 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग होनी है, ऐसे में आज का दिन बेहद अहम है। सभी प्रमुख दलों के दिग्गज नेता आज अपनी पूरी ताकत झोंकते नजर आएंगे।

पीएम मोदी करेंगे एनडीए की महिला कार्यकर्ताओं से बात
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। इस आखिरी दिन पीएम नरेंद्र मोदी आज एनडीए की महिला कार्यकर्ताओं से बात करेंगे।
बीजेपी के दिग्गज चुनाव मैदान में उतरेंगे
बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले आज बीजेपी के दिग्गज चुनाव मैदान में उतरेंगे। गृहमंत्री अमित शाह की आज 3, जेपी नड्डा की 2 और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की 4 रैलियां हैं। वहीं, यूपी के सीएम योगी भी आज 4 जगहों पर प्रचार करेंगे।
राहुल गांधी की दो रैलियां आज
बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के चुनाव के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है। आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बिहार में दो महत्वपूर्ण चुनावी रैलियां करने वाले हैं। वे पूर्णिया और बहादुरगंज में जनसभाओं को संबोधित करेंगे, जहां महागठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में माहौल बनाने की कोशिश की जाएगी।
पहले चरण में 121 सीटों पर वोटिंग
पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को 121 सीटों पर होगा, जबकि दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोटिंग होगी। चुनाव परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। पहले चरण में कुल 1,314 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और तेजस्वी यादव जैसे प्रमुख नेता शामिल हैं।

