Bihar: वीआईपी चीफ मुकेश सहनी नहीं लड़ेंगे चुनाव, राज्यसभा का ऑफर ठुकराया, बोले- डिप्टी सीएम बनना है

Neelam
By Neelam
4 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में जारी हलचल के बीच विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी ने बड़ा बयान दिया है। सहनी ने विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि वे प्रत्याशियों के जीत के लिए प्रचार करेंगे। 243 सीट कैसे जीती जाए इसके लिए काम करेंगे। मुकेश सहनी ने कहा राज्यसभा नहीं जाना बल्कि डिप्टी सीएम बनना है।

वीआईपी चीफ चीफ मुकेश सहनी को आज दरभंगा के गौराबौराम सीट से नामांकन भरना था। लेकिन मुकेश सहनी ने चौंकाने वाला फैसला लिया। सहनी इस बार अपनी परंपरागत सीट गौड़ा बौराम (दरभंगा) से चुनाव नहीं लड़ेंगे। पार्टी की ओर से इस सीट पर उनके छोटे भाई संतोष सहनी को मैदान में उतारा गया है।

चुनाव लड़ने से क्यों किया इनकार?

भाई संतोष सहनी को नामांकन करवा कर बाहर निकलने के बाद मुकेश सहनी ने कहा, हम चुनाव नहीं लड़ेंगे प्रत्याशियों के जीत के लिए करेंगे प्रचार। 243 सीट कैसे जीती जाय इसके लिए करेंगे काम। मुकेश सहनी ने ये भी कहा राज्यसभा नहीं बल्कि डिप्टी सीएम बनना है। मुकेश सहनी के इस निर्णय ने सियासी गलियारों में कई अटकलें लग रही हैं।

मुकेश सहनी का प्रेशर पॉलिटिक्स

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी शुरुआत में 50 सीट और डिप्टी सीएम का पद मांग रहे थे। कुछ दिन बाद 40 सीट और डिप्टी सीएम की मांग की। इसके बाद 20 सीट और डिप्टी सीएम के पद की मांग को लेकर अड़ गए। कुछ दिन पहले जब वह महागठबंधन के प्रमुख नेताओं से मिलने दिल्ली गए थे तो वहां पर उन्होंने कहा था कि महागठबंधन अभी बीमार हो गया है मैं इलाज करने आया हूं। महागठबंधन के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत कर मुकेश सहनी दिल्ली से लौटे लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद बुधवार देर रात फिर से महागठबंधन के नेताओं की बैठक हुई लेकिन बात नहीं बनी। 

कल तीन बार रद्द की गई प्रेस कांफ्रेंस

जिसके बाद सहनी ने गुरुवार को अचानक पटना में आनन-फानन में एक प्रेस कांफ्रेंस बुला ली थी। जिसके बाद महागठबंधन को अंदाजा हो गया कि सीटों में लगातार अनदेखी किए जाने के बाद सहनी नाराज हैं। इसके बाद सहनी को मनाने का सिलसिला शुरू हुआ। नतीजा सहनी को तीन-तीन बार अपनी प्रेस कांफ्रेंस निरस्त करनी पड़ी। वीआइपी की ओर से यह दावा भी किया गया कि सहनी की नाराजगी के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने भी सहनी को फोन किया और सम्मानजनक सीटें मिलने की बात कही।

इस पर हुई थी डील

इसके बाद सुबह खबर आई की सहनी 14 सीटों के साथ 2 एमएलसी सीटें और एक राज्यसभा सीट भी देने पर सहमत हो गए हैं। इस समझौते के बाद मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी और मछुआरों, पिछड़ों व वंचित समाज की आवाज विधानसभा तक पहुंचाएगी।

इन सीटों पर लड़ेगी वीआईपी

बता दें कि महागठबंधन में मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी जिन सीटों पर उम्मीदवार उतारने की मंजूरी मिली है, उनमें आलमनगर, गौरा बौराम, दरभंगा शहर, कुशेश्वरस्थान, औराई और बरूराज शामिल हैं। इसके अलावा केसरिया, सिकटी, निर्मली, कटिहार, गोपालपुर, बिहपुर और लोरिया सीटें भी वीआईपी के खाते में गई हैं।

Share This Article